20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो दिवसीय अंडमान दौरे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, INS बाज की क्षमताओं का लेंगे जायजा, देखें पूरा शेड्यूल

Rajnath Singh In Andman: केंद्रीय मंत्री का दोपहर करीब डेढ़ बजे पोर्ट ब्लेयर पहुंचने का कार्यक्रम है. अधिकारियों के अनुसार, राजनाथ के यात्रा कार्यक्रम में ग्रेट निकोबार द्वीप स्थित कैंपबेल बेल पर सैन्य निगरानी शामिल है, जहां पर नौसैनिक हवाई अड्डा आईएनएस बाज स्थित है.

Rajnath Singh In Andman: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अंडमान एवं निकोबार कमांड (एएनसी) की परिचालन संबंधी तैयारियों की समीक्षा के लिए बृहस्पतिवार को पोर्ट ब्लेयर पहुंचेंगे. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दो दिवसीय अंडमान दौरे के दौरान राजनाथ अंडमान एवं निकोबार कमांड के 16वें कमांडर-इन-चीफ (सीआईएनसीएएन) लेफ्टिनेंट जनरल अजय सिंह के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक करेंगे, ताकि उन्हें समग्र परिचालन स्थिति के बारे में जानकारी मिल सके.

Also Read: Rajnath Singh Arunachal Visit: अरुणाचल प्रदेश पहुंचे रक्षा मंत्री ने BRO के 28 परियोजनाओं का किया उद्घाटन

डेढ़ बजे पोर्ट ब्लेयर पहुंचने का कार्यक्रम, इस नौसैनिक हवाई अड्डा का दौरा करने की जताई थी इच्छा

केंद्रीय मंत्री का दोपहर करीब डेढ़ बजे पोर्ट ब्लेयर पहुंचने का कार्यक्रम है. अधिकारियों के अनुसार, राजनाथ के यात्रा कार्यक्रम में ग्रेट निकोबार द्वीप स्थित कैंपबेल बेल पर सैन्य निगरानी शामिल है, जहां पर नौसैनिक हवाई अड्डा आईएनएस बाज स्थित है. उन्होंने बताया कि चुनौतियों से निपटने की आईएनएस बाज की क्षमताओं का जायजा लेने के लिए रक्षा मंत्री ने खुद निजी तौर पर इस नौसैनिक हवाई अड्डा का दौरा करने की इच्छा जताई थी.

Also Read: Rajnath Singh in Jammu: बोले राजनाथ सिंह, जम्मू-कश्मीर में 2022 के अंत तक शुरू हो जाएगी चुनावी प्रक्रिया

कुछ अहम विकास परियोजनाओं की घोषणा कर सकते हैं रक्षा मंत्री, जवानों से कर सकते है संवाद

अधिकारियों के मुताबिक, राजनाथ अंडमान एवं निकोबार द्वीप पर और उसके आसपास तैनात जवानों से संवाद भी करेंगे. एक अधिकारी ने कहा, “रक्षा मंत्री कुछ अहम विकास परियोजनाओं की घोषणा कर सकते हैं, जिनमें कार निकोबार, कैंपबेल बे और शिबपुर (उत्तर अंडमान) में हवाई पट्टी का विस्तार शामिल है. इससे एएनसी की क्षमताओं को और मजबूती मिलेगी.” एएनसी सशस्त्र बलों की पहली त्रि-सेवा थिएटर कमान है, जिसकी स्थापना आठ अक्टूबर 2001 को की गई थी.

सोर्स: भाषा इनपुट

Also Read: Rajnath Singh: अब एयरक्राफ्ट, राइफल, आर्टिलरी गन, राडार नहीं होगा आयात, आत्मनिर्भर भारत के लिए रक्षा मंत्री का बड़ा ऐलान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें