राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने संसद की एक समिति से कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के 12 सदस्यों द्वारा बार-बार आसन के समीप आकर, नारे लगाकर और सदन की कार्यवाही बाधित करके कथित रूप से विशेषाधिकार का हनन करने के मामले की जांच करने को कहा है.
12 विपक्षी सदस्यों में 9 कांग्रेस और तीन आप के सांसद
राज्यसभा के बुलेटिन के अनुसार नौ सदस्य कांग्रेस के और तीन सदस्य आम आदमी पार्टी (आप) के हैं. कांग्रेस सदस्यों में शक्तिसिंह गोहिल, नारणभाई जे राठवा, सैयद नासिर हुसैन, कुमार केतकर, इमरान प्रतापगढ़ी, एल हनुमंतैया, फूलो देवी नेताम, जेबी एम हिशाम और रंजीत रंजन हैं. आम आदमी पार्टी सदस्यों में संजय सिंह, सुशील कुमार गुप्ता और संदीप कुमार पाठक हैं.
आप सांसद संजय सिंह ने कहा- हमने विशेषाधिकार हनन नहीं किया
आप नेता संजय सिंह ने कहा, हमने ऐसा कुछ भी नहीं किया है जो विशेषाधिकार हनन के बराबर हो. हमने केवल सच्चाई बताई है और करोड़ों आम लोगों से जुड़े घोटाले का पर्दाफाश किया है. उन्होंने कहा, जब हमें नोटिस मिलेगा, हम उसका जवाब देंगे.
Also Read: Rahul Gandhi: विशेषाधिकार हनन नोटिस पर राहुल गांधी ने दिया जवाब, पीएम पर की गई टिप्पणी को बताया सही
Rajya Sabha Chairman Jagdeep Dhankhar has referred the names of 12 Opposition MPs to the Committee of Privileges of RS following allegations of breach of privilege during the Budget session. The committee is expected to examine, investigate & submit a report to the Chairman. pic.twitter.com/356l7G3cj0
— ANI (@ANI) February 21, 2023
राज्यसभा सचिवालय ने दी ये जानकारी
राज्यसभा सचिवालय ने 18 फरवरी के बुलेटिन में कहा, सभापति ने (सांसदों) द्वारा प्रदर्शित नियम विरुद्ध आचरण से उत्पन्न विशेषाधिकार के कथित उल्लंघन के एक प्रश्न का उल्लेख किया है…इनमें राज्य सभा के नियमों और शिष्टाचार का उल्लंघन करते हुए बार-बार सदन में आसन के समीप आना, नारे लगाना और लगातार तथा जानबूझकर परिषद की कार्यवाही में बाधा डालना, सभापति को बैठकों को बार-बार स्थगित करने के लिए बाध्य करना शामिल हैं. बजट सत्र के पहले चरण में राज्यसभा में विभिन्न मुद्दों पर विपक्षी सदस्यों ने हंगामा किया जिसके कारण सदन की कार्यवाही बार-बार बाधित हुई.