11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य सभा के उपसभापति हरिवंश ने थाइलैंड के संसदीय प्रतिनिधि मंडल के साथ की द्विपक्षीय बैठक

राज्य सभा के उपसभापति हरिवंश के नेतृत्व में एक भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल इस समय स्विट्जरलैंड के जिनेवा में अंतर-संसदीय संघ (आईपीयू) के 148वें सम्‍मेलन में भाग ले रहा है. एशिया प्रशांत भू-राजनैतिक समूह (एपीजी) की बैठक के दौरान समूह ने आईपीयू कार्यकारी समिति में उपाध्यक्ष पद के लिए भारतीय प्रतिनिधिमंडल के प्रस्ताव का समर्थन किया.

राज्य सभा के उपसभापति हरिवंश के नेतृत्व में एक भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल इस समय स्विट्जरलैंड के जिनेवा में अंतर-संसदीय संघ (आईपीयू) के 148वें सम्‍मेलन में भाग ले रहा है. प्रतिनिधिमंडल में राज्य सभा के पांच सदस्य एस निरंजन रेड्डी, सुजीत कुमार , डॉ. अशोक कुमार मित्तल, डा. प्रशांत नन्‍दा और श्रीमती सुमित्रा बाल्मीक शामिल हैं.

कई बैठकों में प्रतिनिधिमंडल ने लिया हिस्सा

प्रतिनिधिमंडल ने आईपीयू एशिया प्रशांत भू-राजनैतिक समूह (एपीजी), ब्रिक्स संसदीय समन्वय मंच और आईपीयू महिला सांसद मंच की बैठकों में भाग लिया. भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने थाईलैंड के संसदीय प्रतिनिधिमंडल के साथ द्विपक्षीय बैठक भी की. बैठक के दौरान दोनों पक्षों ने आपसी हित के मुद्दों और द्विपक्षीय संसदीय सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की.

भारतीय प्रतिनिधिमंडल के प्रस्ताव का समर्थन

एशिया प्रशांत भू-राजनैतिक समूह (एपीजी) की बैठक के दौरान समूह ने आईपीयू कार्यकारी समिति में उपाध्यक्ष पद के लिए भारतीय प्रतिनिधिमंडल के प्रस्ताव का समर्थन किया. ब्रिक्स संसदीय समन्वय मंच ने अपनी बैठक के दौरान सदस्यों को अपनी भावी बैठकों के लिए की जा रही तैयारियों से अवगत कराया तथा भाग लेने वाले प्रतिनिधियों से प्राप्त प्रतिक्रियाओं पर भी गौर किया.

संसद सदस्य श्रीमती सुमित्रा बाल्मीक ने आईपीयू महिला सांसद फोरम की बैठक में महिलाएं, शांति और सुरक्षा विषय पर चर्चा में भाग लिया. जबकि अशोक कुमार मित्तल, संसद सदस्य ने एशियाई संसदीय सम्‍मेलन की समन्वय बैठक में भाग लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें