Rajya Sabha Election 2022: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बाद कांग्रेस पार्टी ने भी राज्यसभा चुनाव 2022 के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. कांग्रेस पार्टी ने रविवार की रात 7 राज्यों से अपने 10 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया. पार्टी के वरिष्ठतम नेताओं में शुमार पी चिदंबरम को तमिलनाडु से उच्च सदन का टिकट दिया गया है.
रणदीप सिंह सुरजेवाला को राजस्थान से मिला है टिकट
राहुल गांधी के करीबी माने जाने वाले अजय माकन को हरियाणा से राज्यसभा का टिकट दिया गया है, जबकि हरियाणा के नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला को राजस्थान से उच्च सदन का टिकट दिया गया है. राजीव शुक्ला के अलावा रंजीत रंजन को छत्तीसगढ़ से पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है.
कर्नाटक से राज्यसभा चुनाव लड़ेंगे जयराम रमेश
हरियाणा से एकमात्र उम्मीदवार अजय माकन होंगे. कर्नाटक से जयराम रमेश को पार्टी ने राज्यसभा भेजने का फैसला किया है. मध्यप्रदेश से विवेक तन्खा को राज्यसभा का टिकट मिला है, जबकि महाराष्ट्र से इमरान प्रतापगढ़ी को कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार बनाया है.
राजस्थान से कांग्रेस ने उतारे तीन उम्मीदवार
राजस्थान से कांग्रेस ने तीन उम्मीदवार दिये हैं. यहां से कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मुकुल वासनिक और वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी को टिकट दिया है.
Congress releases its list of candidates for elections to the Rajya Sabha. Ajay Maken to contest from Haryana, Randeep Singh Surjewala from Rajasthan, P Chidambaram from Tamil Nadu pic.twitter.com/BlI2viYzgP
— ANI (@ANI) May 29, 2022
15 राज्यों की 57 सीटों पर 10 जून को वोट
उल्लेखनीय है कि उच्च सदन के लिए 10 जून को वोटिंग होनी है. उसी दिन चुनाव के परिणाम भी आ जायेंगे. 15 राज्यों की 57 सीटों के लिए चुनाव कराये जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश की सबसे ज्यादा 11 सीटें खाली हो रही हैं. यहां कांग्रेस का कोई उम्मीदवार नहीं है. 31 मई को चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख है. 1 जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी. 3 जून तक लोग अपना नाम वापस ले सकेंगे. 10 जून को सुबह 9 बजे से शाम के 4 बजे तक वोटिंग होगी. 10 जून को ही शाम 5 बजे से मतगणना शुरू हो जायेगी.
उत्तर प्रदेश की सबसे ज्यादा 11 सीटों पर है वोट
उत्तर प्रदेश की सबसे ज्यादा 11 सीटों पर वोट होना है. इसके अलावा आंध्रप्रदेश की 4, बिहार की 5, छत्तीसगढ़, हरियाणा, तेलंगाना और झारखंड की 2-2, मध्यप्रदेश एवं ओड़िशा की 3-3, कर्नाटक और राजस्थान की 4-4, महाराष्ट्र और तमिलनाडु की 6-6 एवं उत्तराखंड की 1 सीट के लिए चुनाव कराये जा रहे हैं.