21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्यसभा: जेपी नड्डा से लेकर अशोक चव्हाण तक, BJP ने जारी की उम्मीदवारों की ताजा लिस्ट, इन्हें बनाया प्रत्याशी

बीजेपी ने राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनाव के लिए उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की है. गुजरात से पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम अशोक चव्हाण, मेधा कुलकर्णी को बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया है.

राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने आज यानी बुधवार को कुछ और प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है. बीजेपी ने राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनाव के लिए उम्मीदवारों की ताजा लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में पार्टी ने गुजरात से बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम अशोक चव्हाण, मेधा कुलकर्णी को बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया है. इसके अलावा पार्टी ने गुजरात से प्रत्याशी बनाए जाने वालों में मयंक भाई नायक, डॉ जसवंत सिंह और गोविंद भाई ढोलकिया के नाम भी शामिल हैं.गौरतलब है कि अशोक चव्हाण बीते दिनों ही कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए है. बीजेपी की ओर से उन्हें राज्यसभा भेजने की अटकलें राजनीतिक गलियारों में तेज थी. 

बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट

इससे पहले आज यानी बुधवार को ही बीजेपी केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और एल मुरुगन को ओडिशा और मध्य प्रदेश से राज्यसभा के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया था. पार्टी ने 15 राज्यों की 56 सीटों पर होने वाले राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनाव के लिए बुधवार उम्मीदवारों की सूची जारी की. मध्य प्रदेश से बीजेपी ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में राज्य मंत्री मुरुगन के अलावा उमेश नाथ महाराज, माया नारोलिया और बंसीलाल गुर्जर को उम्मीदवार बनाया है.वैष्णव और मुरुगन अगर चुनाव जीत जाते हैं तो राज्यसभा में यह उनका दूसरा कार्यकाल होगा. दोनों के चुनाव जीतने की प्रबल संभावना है.

बीजेडी ने भी अश्वनी वैष्णव को समर्थन देने की घोषणा

इधर ओडीशा की बीजू जनता दल ने अश्वनी वैष्णव को समर्थन देने की घोषणा कर दी है. गौरतलब है कि साल 2019 में भी बीजेडी ने पूर्व आईएएस अधिकारी वैष्णव का समर्थन किया था. मध्य प्रदेश में भाजपा के पास चार सीटें जीतने का दम है, जबकि कांग्रेस एक सीट जीत सकती है. भाजपा शासित इस राज्य से पांच सीट रिक्त हो रही हैं. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान सहित तीन अन्य निवर्तमान भाजपा सांसदों में से किसी को भी पार्टी की ओर से फिर से नामित नहीं किया गया है. बता दें, माया नारलिया पार्टी की महिला मोर्चा की मध्य प्रदेश इकाई की अध्यक्ष हैं. वहीं, उमेश नाथ महाराज धार्मिक व आध्यात्मिक नेता हैं जबकि बंशीलाल गुर्जर किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं. भाषा इनपुट के साथ

Also Read: कांग्रेस को झटके पर झटका, लाल बहादुर शास्त्री के पोते विभाकर शास्त्री ने छोड़ा कांग्रेस, बीजेपी में हुए शामिल
Also Read: Farmers Protest 2.0: पत्थरबाजी- लाठीचार्ज के बीच किसानों का दिल्ली मार्च, आंसू गैस से बॉर्डर इलाका धुआं-धुआं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें