15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rajya Sabha : विपक्ष के आरोपों से सभापति जगदीप धनखड़ हुए आहत, कुर्सी से उठकर चले गए कहा- दुखी मन से…

Rajya Sabha : राज्यसभा में पहलवान विनेश फोगाट मामले को लेकर जोरदार हंगामा हुआ. विपक्ष के कुछ सदस्यों के आचरण से दुखी होकर सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि मेरा अपमान हो रहा है.

Rajya Sabha : राज्यसभा में पहलवान विनेश फोगाट मामले पर जोरदार हंगामा गुरुवार को हु आ. राज्यसभा में विपक्ष के कुछ सदस्यों के आचरण से दुखी होकर सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि वह कुछ समय के लिए आसन पर बैठने में खुद को सक्षम नहीं पा रहे हैं. ‘मैं दुखी मन से….’ यह कहते हुए सभापति धनखड़ आसन से उठ कर चले गए और फिर उपसभापति हरिवंश से सदन की कार्यवाही का संचालन किया.

इससे पहले, राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन के व्यवहार की निंदा की. उन्होंने कहा कि आप चेयर पर चिल्ला रहे हैं. मैं इस व्यवहार की निंदा करता हूं. क्या कोई इस तरह के आचरण को बर्दाश्त कर सकता है?

Read Also : विपक्ष ने राज्यसभा से किया वाॅकआउट, खरगे ने पीएम मोदी पर झूठ बोलने और गुमराह करने का लगाया आरोप

विपक्षी सदस्यों ने राज्यसभा से वॉकआउट किया

ओलंपिक स्पर्धा में पहलवान विनेश फोगाट को अयोग्य ठहराए जाने के मुद्दे पर चर्चा की मांग को आसन की ओर से खारिज किए जाने के बाद विपक्षी सदस्यों ने राज्यसभा से वॉकआउट कर दिया.

विनेश फोगट मामले की वजह से हंगामा

पेरिस ओलंपिक से विनेश फोगट को अयोग्य ठहराए जाने के मुद्दे पर विपक्ष ने राज्यसभा से वॉकआउट किया. राज्यसभा के चेयरमैन जगदीप धनखड़ ने कहा कि उन्हें (विपक्ष को) लगता है कि केवल उन्हीं का दिल दुख रहा है. पूरा देश उस खिलाड़ी के दुख से दुखी है. हर कोई इस स्थिति को अपने अपने तरीके से शेयर कर रहा है, लेकिन इसका राजनीतिकरण करना, उस खिलाड़ी का सबसे बड़ा अपमान है. उस लड़की को अभी बहुत आगे जाना है.

इसे राजनीति के चश्मे से नहीं देखा जाना चाहिए: कृष्ण पाल गुर्जर

पहलवान विनेश फोगट के संन्यास पर बीजेपी नेता कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा है कि इस मामले में राजनीति नहीं होनी चाहिए. वह हमारे देश का गौरव हैं. इस बेटी के साथ पूरा देश खड़ा है. मैं विपक्ष से आग्रह करना चाहता हूं कि हम उनके साथ खड़े हैं, इसे राजनीति के चश्मे से नहीं देखा जाना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें