19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Raksha Bandhan 2021 : भाई की जान बचाने के लिए दो बहनों ने दिया ऐसा राखी गिफ्ट, चारों ओर हो रही है वाहवाही…

अक्षत का वजन 92 किलो था इसलिए उसे दोनों बहनों ने आधा-आधा लीवर डोनेट किया है. किसी बच्चे में देश का पहला ऐसा लीवर ट्रांसप्लांट है, जिसमें दो लोगों ने अंगदान किया है.

Raksha Bandhan 2021 Date : भाई-बहन के प्रेम के प्रतीक त्योहार रक्षाबंधन से पहले एक ऐसी खबर सामने आयी है, जो इस बंधन को और भी मजबूत करती है. पीटीआई न्यूज एजेंसी के अनुसार उत्तर प्रदेश के बदायूं के रहने वाले 14 साल के अक्षत को उसकी दो बड़ी बहनों ने अंगदान करके अनोखा उपहार दिया है.

अक्षत का लीवर ठीक से काम नहीं कर रहा था जिसकी वजह से वह काफी समय से गंभीर रूप से बीमार था. डॉक्टरों ने आज इस बात की जानकारी दी है कि अक्षत की सर्जरी पिछले दिनों गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में हुई थी. यह अपने तरह का पहला ऑपरेशन है जिसमें दो लोगों ने अंगदान किया.

दोनों बहनों ने आधा-आधा लीवर डोनेट किया

अक्षत का वजन 92 किलो था इसलिए उसे दोनों बहनों ने आधा-आधा लीवर डोनेट किया है. किसी बच्चे में देश का पहला ऐसा लीवर ट्रांसप्लांट है, जिसमें दो लोगों ने अंगदान किया है. राखी के त्योहार से एक दिन पहले अक्षत और उसकी बहनों नेहा (29) तथा प्रेरणा (22) ने मीडिया से बातचीत में अपनी भावनाएं साझा कीं.

तीनों भाई-बहन का एक साथ हो रहा था ऑपरेशन

अक्षत का लीवर काम नहीं कर रहा था जिसकी वजह से उसे जॉन्डिस हो गया था और वह बहुत बीमार था. अभी वह स्वस्थ है और उसकी दोनों बहनें भी स्वास्थ्य लाभ कर रही हैं. यह बहुत ही कठिन सर्जरी थी, क्योंकि इस सर्जरी के लिए हम तीन भाई-बहनों को एक साथ ऑपरेशन टेबल पर ले जा रहे थे. माता-पिता के लिए भी यह बहुत कठिन था. लेकिन सर्जरी सफल रहा और अब वे तीनों स्वस्थ होने की ओर अग्रसर हैं. ऑपरेशन जुलाई महीने में हुआ था.

Also Read: तालिबान ने भारतीयों को छोड़ा, सभी काबुल एयरपोर्ट पर सुरक्षित, स्वदेश वापसी का कर रहे इंतजार

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें