Table of Contents
Mahakumbh Mela 2025 : महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा का ध्यान योगी सरकार रख रही है. यहां 25 हजार नए राशन कार्ड बनाए गए हैं. इसमें 12 हजार लोग अब तक राशन ले जा चुके हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस बार श्रद्धालुओं के लिए विशेष इंतजाम किए हैं. 35 हजार से ज्यादा गैस सिलेंडर रिफिल कराए जा चुके हैं, तो 3500 नए कनेक्शन भी जारी किए गए हैं1 मेले में 5000 गैस सिलेंडर प्रतिदिन के हिसाब से रिफिल किया जा रहा है.
खाने की चीजों की नहीं होगी कोई कमी
महाकुंभ में आने वाले कल्पवासियों और संस्थाओं के लिए सीएम योगी ने इस बार विशेष इंतजाम किए हैं. इन्हें राशन उपलब्ध कराने के लिए महाकुंभनगर में 25,000 नए राशन कार्ड बनाए गए हैं. महाकुंभनगर के जिला पूर्ति अधिकारी सुनील सिंह ने बताया कि अब तक 12,000 से अधिक लोग राशन ले चुके हैं. यह प्रक्रिया निरंतर जारी है. ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि किसी को भी यहां खाद्य सामग्री की कमी का सामना न करना पड़े. यह कदम आयोजन के दौरान लोगों के लिए एक बड़ी राहत साबित हो रहा है.
महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं
महाकुंभ नगर में खानपान की व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए अब तक 35,000 से ज्यादा गैस सिलेंडरों को रिफिल किया जा चुका है. इसके अलावा 3,500 नए गैस कनेक्शन भी जारी किए गए हैं. जिला पूर्ति अधिकारी सुनील सिंह ने बताया कि प्रतिदिन 5,000 गैस सिलेंडरों की रिफिलिंग की जा रही है. जिससे महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े.
आटा 5 रुपये और चावल 6 रुपये प्रति किलो
महाकुंभ के आयोजन में अखाड़ों और कल्पवासियों के लिए प्रमुखता से खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है. इन लोगों के लिए आटा 5 रुपये और चावल 6 रुपये प्रति किलो की दर से उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके अलावा, मेला क्षेत्र में 138 दुकानों पर विशेष इंतजाम किए गए हैं, जहां श्रद्धालु उचित मूल्य पर आवश्यक वस्तुएं प्राप्त कर सकते हैं.
सभी सेक्टरों में गैस कनेक्शन व्यवस्था
महाकुंभ में अखाड़ों, कल्पवासियों और संस्थाओं को गैस सिलेंडर की आवश्यकता होती है. इसके लिए मेला क्षेत्र के सभी सेक्टरों में एजेंसियां गैस कनेक्शन उपलब्ध करा रही हैं.