Republic Day Parade 2023: भारतीय नौसेना की वायु संचालन अधिकारी लेफ्टिनेंट कमांडर दिशा अमृत राष्ट्रीय राजधानी में गणतंत्र दिवस परेड में अपने बल के 144 युवा नौसैनिकों की टुकड़ी का नेतृत्व करेंगी. दिशा अमृत परेड में नौसेना की झांकी नारी शक्ति को प्रदर्शित करेगी. उनके अलावा, एक अन्य महिला अधिकारी सब लेफ्टिनेंट वल्ली मीना एस नौसैनिक दल के तीन प्लाटून कमांडरों में शामिल होंगी.
कर्नाटक के बीएमएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से कंप्यूटर विज्ञान में इंजीनियरिंग स्नातक 29 वर्षीय दिशा अमृत 2008 में एनसीसी (NCC) की गणतंत्र दिवस टीम का हिस्सा थीं और उन्होंने दिल्ली में आयोजित होने वाले समारोह में सेना के तीनों अंगों में से एक के मार्चिंग दल का हिस्सा बनने का सपना देखा था. उन्होंने कहा कि 2008 के बाद से मैं सशस्त्र बलों के गणतंत्र दिवस दल का हिस्सा बनने का सपना देख रही थी. यह एक अद्भुत अवसर है, जो इंडियन नेवी ने मुझे दिया है. मैंगलुरु की रहने वाली अमृत 2016 में नौसेना में शामिल हुई थीं और 2017 में अपना प्रशिक्षण पूरा करने के बाद अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह स्थित एक प्रमुख नौसैन्य प्रतिष्ठान में तैनात हैं.
दिशा अमृत ने पीटीआई-भाषा से कहा कि मैं डोर्नियर विमान की एविएटर हूं और विमान से उड़ानें भरती रही हूं. पिछले महीने नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने कहा था कि नौसेना 2023 से महिलाओं के लिए अपनी सभी शाखाएं खोलने पर विचार कर रही है. अपने अनुभव साझा करते हुए दिशा अमृत ने कहा कि वह हमेशा सशस्त्र बलों का हिस्सा बनना चाहती थीं और कुछ हद तक उनके माता-पिता ने भी उन्हें इसके लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि मेरे पिता भी सशस्त्र बलों का हिस्सा बनना चाहते थे, लेकिन नहीं बन सके. मुझे नौसेना का हिस्सा होने पर गर्व है और मैं पूरे जोश एवं समर्पण के साथ नौसेना की सेवा करना जारी रखूंगी.
नौसेना की झांकी में केंद्रीय विषय के रूप में नारी शक्ति भी है. जबकि, नौसेना की बहु-आयामी क्षमताओं को प्रदर्शित करने के साथ-साथ स्कॉर्पीन या कलवरी पनडुब्बियों और फ्रिगेट्स के नीलगिरी वर्ग जैसे मेक इन इंडिया प्लेटफार्मों पर प्रकाश डाला गया है. लगभग 30 महिला अधिकारी फ्रंट-लाइन युद्धपोतों पर तैनात हैं. नौसेना ने उन्हें विमान और हेलीकॉप्टर पायलट और वायु संचालन अधिकारियों के रूप में शामिल किया है.