18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिसर्च में दावा- कोरोना से 37 लाख मौतें, भारत में छिपाये जा रहे आंकड़े, भारत सरकार ने दिया स्पष्टीकरण

Covid19 Deaths in India: सरकार मौत के आंकड़ों को छिपा रही है और इसे कम करके दिखा रही है, जो असली संख्या से बहुत कम है.

नयी दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण से 32 से 37 लाख लोगों की मौत हो चुकी है. भारत सरकार कोविड19 से होने वाली मौतों के आंकड़े छिपा रही है. एक रिसर्च में यह दावा किया गया है. इस दावे को भारत सरकार ने सिरे से खारिज कर दिया है. भारत सरकार का कहना है कि रिसर्च रिपोर्ट के आधार पर कुछ मीडिया रिपोर्ट्स सामने आयीं हैं, वे पूरी तरह से गलत हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स में कही गयी ये बातें

मीडिया रिपोर्ट्स में एक रिसर्च के हवाले से ऐसी खबरें प्रकाशित हो रही हैं. इसमें कहा जा रहा है कि कोविड19 से भारत में बड़े पैमाने पर लोगों की मौतें हुईं हैं. सरकार मौत के आंकड़ों को छिपा रही है और इसे कम करके दिखा रही है, जो असली संख्या से बहुत कम है. सरकार ने इस पर कहा है कि जो भी रिपोर्ट्स अब तक प्रकाशित हुई हैं वे गलत तथ्यों के आधार पर प्रकाशित की गयी हैं.

सरकार ने कोई आंकड़ा नहीं छुपाया

सरकार ने कोरोना से जुड़े किसी आंकड़े को नहीं छुपाया है. जिस रिसर्च पेपर के हवाले से मीडिया में रिपोर्ट्स आयी है, उसमें लिखा गया है कि भारत में नवंबर 2021 तक 32 से 37 लाख लोगों की मौत हुई है. लेकिन, भारत सरकार ने जो आधिकारिक आंकड़े जारी किये हैं, उसमें नवंबर 2021 तक सिर्फ 4.6 लाख लोगों की मौत की बात कही गयी है.

Also Read: Coronavirus Update: देश में डरा रहे हैं कोरोना से मौत के आंकड़े, Covid से एक दिन में गई 1241 लोगों की जान

कोरोना के आंकड़े एकत्र करने की भारत में मजबूत प्रणाली

भारत सरकार ने कहा है कि कोविड19 से जुड़े तमाम आंकड़े जुटाने के लिए उसने मजबूत प्रणाली बनायी है. इसमें ग्राम पंचायत से जिला और राज्य स्तर के आंकड़े अपलोड किये जाते हैं. कोरोना से होने वाली मौतों के आंकड़े पारदर्शी तरीके से अपलोड किये जाते हैं. राज्य सरकार की ओर से उपलब्ध कराये गये मौत के आंकड़ों को केंद्र कंपाइल करता है.

Posted By: Mithilesh Jha

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें