24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था पर समीक्षा, गृह मंत्री अमित शाह ने अधिकारियों के साथ की बैठक

Jammu Kashmir: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को जम्मू कश्मीर को लेकर गृह मंत्रालय के अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक की. बैठक में अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा के ताजा हालात की जानकारी ली. 16 जून को जम्मू कश्मीर को लेकर फिर बैठक होगी.

Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर में बस यात्रियों पर आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार अलर्ट हो गई है. इसी कड़ी में गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर की स्थिति पर चर्चा की. रिव्यू मीटिंग में अमित शाह ने जम्मू कश्मीर का ताजा हाल जाना. साथ ही सुरक्षा व्यवस्था का फीडबैक लिया. गृह मंत्री के साथ बैठक में जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी, सीआरपीएफ के आला अधिकारी और सुरक्षा एजेंसियों के बड़े अधिकारियों ने भाग लिया. इसके अलावा अमित शाह ने 16 जून को एक उच्चस्तरीय सुरक्षा बैठक भी बुलाई है, जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के शीर्ष अधिकारियों समेत अन्य लोग शामिल होंगे.

गृह मंत्री ने ली जानकारी
बैठक में गृह मंत्री को जम्मू-कश्मीर के हालात और वहां आतंकवादी घटनाओं के बाद उठाए गए कदमों की जानकारी दी गई. गौरतलब है कि आतंकवादियों ने पिछले चार दिनों में रियासी, कठुआ और डोडा जिलों में चार जगहों पर हमला किया. इस हमले में नौ तीर्थयात्रियों की मौत हो गई, और सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया था. कठुआ जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकवादी भी मारे गए और उनके पास से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया था.

अलर्ट मोड में गृह मंत्रालय
जम्मू कश्मीर हाल के दिनों में बढ़ी आतंकी गतिविधियां और बढ़ते हमलों के कारण गृह मंत्रालय अलर्ट मोड में है. आतंकी गतिविधियों को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय में सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों के बड़े अधिकारियों ने बैठक कर मामले पर गहन चर्चा की. अधिकारियों की बैठक में आतंकी वारदातों और सीमा पार से उनकी घुसपैठ पर गहन चर्चा की गई. गौरतलब है कि आने वाले 21 तारीख (21 जून) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू कश्मीर जा सकते हैं. इसको लेकर सुरक्षा मुद्दों पर भी चर्चा की गई.

पीएम मोदी ने की थी बैठक
इससे पहले बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले को लेकर दिल्ली में बड़ी बैठक की थी. पीएम मोदी ने जम्मू कश्मीर की सुरक्षा स्थिति पर चर्चा की. बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे. पीएम मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह और जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से भी बात की थी.

सरकार ने की इनाम की घोषणा
जम्मू कश्मीर में हाल के दिनों में आतंकी घटनाओं में इजाफा हुआ है. जिसके बाद केंद्र सरकार अलर्ट हो गई है. इसी कड़ी में जम्मू कश्मीर में बस यात्रियों पर आतंकी हमला करने वालों पता लगाने के लिए कई स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. आतंकवादियों पर नकद इनाम की भी घोषणा की गई है. डोडा हमले के आतंकवादियों पर 5-5 लाख रुपये और रियासी हमले के आतंकवादियों पर 20 लाख रुपये का इनाम रखा गया है. पुलिस ने हमले में शामिल आतंकियों का स्केच जारी किया है. यहीं नहीं आतंकियों के बारे में सूचना देने वाले को 20 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा भी की थी. बता दें, आतंकियों के हमले में नौ लोग मारे गए थे और 41 घायल हुए थे.

चार आतंकवादी हमला, 9 लोगों की मौत
गौरतलब है कि बीते चार से पांच दिनों में जम्मू कश्मीर में चार आतंकी हमले हुए हैं. आतंकवादियों ने रियासी, कठुआ और डोडा जिलों में चार जगहों पर हमले किये. इस दौरान आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी भी हुई. आतंकी हमले में नौ तीर्थयात्रियों की मौत हो गई. वहीं हमले में एक  सीआरपीएफ का जवान भी शहीद हो गया. साथ ही कई लोग घायल भी हुए. हालांकि, कठुआ में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकवादी भी मारे गए और उनके पास से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया.

Also Read: Weather Forecast: उत्तर भारत में भीषण गर्मी, बिहार- झारखंड में देरी से पहुंचेगा मानसून, जानिए अपने शहर का हाल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें