12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rising Rajasthan Summit: राइजिंग राजस्थान में बोले पीएम मोदी- भारत दुनिया को दिखा रहा असली ताकत

Rising Rajasthan Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जयपुर में 9 से 11 दिसंबर तक आयोजित होने वाले राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का सोमवार को उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित भी किया. आइये आपको यहां बताते हैं पीएम ने क्या-क्या कहा?

Rising Rajasthan Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में कहा, “यह तकनीक और डेटा से प्रेरित सदी है. बीते कुछ वर्षों में भारत में इंटरनेट यूजर्स की संख्या करीब चार गुना बढ़ी है. डिजिटल ट्रांजेक्शन में तो रोजाना नये रिकॉर्ड बन रहे हैं. भारत दुनिया को लोकतंत्र, जनसांख्यिकी और डेटा की असली ताकत दिखा रहा है. भारत ने दिखाया है कि डिजिटल प्रौद्योगिकी के लोकतंत्रीकरण से समाज के सभी क्षेत्रों और वर्गों को कैसे लाभ मिल सकता है. भारत की यूपीआई, डीबीटी योजना ऐसे कई प्लेटफॉर्म डिजिटल बुनियादी ढांचे की ताकत दिखाते हैं.” इसका लाभ और प्रभाव हम राजस्थान में भी देखने जा रहे हैं.

भारत का मूल चरित्र मानव कल्याण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “भारत का मूल चरित्र मानव कल्याण है. राजस्थान की विकास यात्रा में आज एक और अहम दिन है. देश और दुनिया से बड़ी संख्या में प्रतिनिधी और निवेशक यहां पधारे हैं. यहां उद्योग जगत के भी अनेक साथी मौजूद हैं. राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में आप सभी का अभिनंदन है. मैं राजस्थान की भाजपा सरकार को इस शानदार आयोजन के लिए बधाई दूंगा”.

Also Read: Parliament Session: अदाणी मामले पर राहुल गांधी समेत विपक्षी सांसदों ने किया प्रदर्शन, लोकसभा की कार्यवाही स्थगित, देखें Video

आजादी के बाद सरकारों की प्राथमिकता न तो विकास थी और न ही विरासत

पीएम मोदी ने कहा, आजादी के बाद सरकारों की प्राथमिकता न तो विकास थी और न ही विरासत – इसका बहुत बड़ा नुकसान राजस्थान को उठाना पड़ा है, लेकिन आज हमारी सरकार ‘विकास भी, विरासत भी’ के मंत्र पर काम कर रही है. राजस्थान आगे बढ़ रहा है, लेकिन विश्वसनीय भी है. राजस्थान ग्रहणशील है और समय के साथ खुद को निखारने के लिए भी जाना जाता है. राजस्थान के ‘आर’ फैक्टर में एक और पहलू जुड़ गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें