25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाराष्ट्र के समृद्धि एक्सप्रेसवे पर सड़क दुर्घटना, 12 की मौत, हुआ मुआवजे का ऐलान

Maharashtra's Samriddhi Expressway Accident ; महाराष्ट्र के समृद्धि एक्सप्रेसवे पर सड़क दुर्घटना हुई जिसमें 12 की मौत हो गई. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पीड़ितों के परिवारों को 5 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की. जानें कैसे हुआ हादसा

महाराष्ट्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार समृद्धि एक्सप्रेसवे पर सड़क दुर्घटना हुई जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में समृद्धि एक्सप्रेसवे पर एक बस के कंटेनर से टकराने से 12 लोगों की मौत हो गई.

महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर जिले में समृद्धि एक्सप्रेसवे पर रविवार तड़के तेज गति से आ रही एक मिनी बस ने एक कंटेनर को टक्कर मार दी, जिससे कम से कम 12 लोगों की मौत हो गयी तथा 23 अन्य घायल हो गए. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि निजी बस में 35 यात्री सवार थे. उन्होंने बताया कि यह हादसा जिले में एक्सप्रेसवे के वैजापुर इलाके में देर रात करीब साढ़े 12 बजे हुआ, यह स्थान मुंबई से करीब 350 किलोमीटर दूर है

Also Read: कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? शरद पवार और सुप्रिया सुले का बयान अलग-अलग

पुलिस अधिकारी ने बताया कि बस चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिसके परिणामस्वरूप बस ने पीछे से कंटेनर को टक्कर मार दी. उन्होंने बताया कि हादसे में 12 यात्रियों की मौत हो गयी। मृतकों में पांच पुरुष, छह महिलाएं और एक नाबालिग लड़की शामिल है. अधिकारी ने बताया कि 23 अन्य यात्री घायल हो गए हैं और उन्हें एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

महाराष्ट्र सीएमओ की ओर से कहा गया कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पीड़ितों के परिवारों को 5 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की. घायलों के इलाज का खर्च सरकार उठाएगी.

भाषा इनपुट के साथ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें