20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rohtak Gang War: रोहतक में खूनी गैंगवार, राहुल बाबा और पलोटरा गुट की भिड़ंत, 3 की मौत 2 घायल

Rohtak Gang War: हरियाणा के रोहतक जिले में राहुल बाबा और पलोटरा गैंग के बीच गैंगवार की घटना सामने आई है.

Rohtak Gang War: गुरुवार 19 सितंबर की रात सोनीपत रोड के बलियाना मोड़ के पास शराब ठेके पर बैठे 5 युवकों पर मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने अचानक गोलीबारी की और मौके से फरार हो गए. इस गोलीबारी में 3 युवकों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतकों की पहचान जयदीप (30), अमित नांदल (37), और विनय (28) के रूप में हुई है, जो सभी बोहर गांव के निवासी थे. इनमें से अमित नांदल सुमित पलोटरा का छोटा भाई बताया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें: यूरोप के रास्ते यूक्रेन पहुंचा भारत का गोला बारूद, नाराज हुआ रूस, अब क्या होगा?

घायलों में अनुज (29) और मनोज (32) शामिल हैं, जो रोहतक के आर्य नगर के रहने वाले हैं. पुलिस इस गोलीकांड की जांच कर रही है और इसे सुनारिया जेल में 10 महीने पहले गैंगस्टर राहुल बाबा पर हुए हमले से जोड़कर देख रही है. घटना के तुरंत बाद, गुरुवार रात करीब 10 बजे सोशल मीडिया पर ‘राहुल उर्फ बाबा’ के नाम से एक पोस्ट डालकर हमले की जिम्मेदारी ली गई. इस पोस्ट में लिखा था कि ‘आज जो कुछ हुआ, उसकी जिम्मेदारी आजाद गैंग लेती है. जय भवानी.’ इस पोस्ट में राहुल बाबा, काला जठेड़ी, प्रवीन दादा, अनिल छिप्पी, और कुनाल जून के नाम हैशटैग के साथ दिए गए थे, और चेतावनी दी गई थी कि जो भी इस लड़ाई में शामिल होगा, उसे अपने परिणामों का ध्यान रखना होगा.

इसे भी पढ़ें: दिल्ली यूपी बिहार में बारिश के कहर से 10 की मौत, पहाड़ी राज्यों में तूफान की चेतावनी, जानिए मौसम का हाल  

ज्ञात हो कि 29 दिसंबर 2023 को सुनारिया जेल में गैंगस्टर राहुल बाबा पर हमला हुआ था, जिसमें चार कैदियों ने जेल कैंटीन के पास उस पर धारदार हथियारों से हमला किया था. राहुल को गंभीर हालत में पीजीआई में भर्ती कराया गया था. इस हमले के पीछे सुमित पलोटरा गैंग का हाथ बताया गया था. पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया था, जिनमें भगत सिंह उर्फ भगता, सोहित उर्फ रैंचो, विक्रांत, और अरुण उर्फ भोलू शामिल थे. घटना स्थल की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल एक्सपर्ट्स की टीम ने भी जांच की. पुलिस ने इसे प्रारंभिक जांच में गैंगवार का मामला माना है और जांच जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें