Ruckus In Parliament: संसद में धक्का-मुक्की कांड पर बीजेपी की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की गई है. केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि संसद में असभ्य आचरण दिखाया गया है. महिला आदिवासी सांसद के साथ दुर्व्यवहार किया गया है. शिवराज सिंह ने कहा कि ‘संसद में राहुल गांधी ने धक्का-मुक्की शुरू कर दी. बीजेपी के बुजुर्ग सांसद प्रताप सारंगी गिर गए और उनके सिर पर गंभीर चोट आई. उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया और वह अभी भी उपचाराधीन हैं. शिवराज सिंह ने कहा कि क्या संसद में तर्क के बजाय शारीरिक शक्ति का इस्तेमाल किया जाएगा? चौहान ने कहा कि बीजेपी की महिला सांसद ने राहुल गांधी को लेकर जो कहा है कि उससे हम आहत हैं.’
फांगनोन कोन्याक ने कही यह बात
बीजेपी की सांसद फांगनोन कोन्याक ने धक्का-मुक्की घटना को लेकर कहा कि “हम लोग शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे थे. इसी दौरान लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी मेरे बहुत क्लोज आ गए. मैं असहज महसूस कर रही थी. अच्छा नहीं लगा मुझे. फिर वो चिल्लाने लगे. ऐसे नहीं होता है. क्योंकि हमलोग जब प्रदर्शन करते हैं तो साइड में खाली करके करते हैं. सुरक्षाकर्मी के जाने के लिए लोगों को रास्ते बनाते हैं. हमलोग वहां प्रोटेस्ट कर रहे थे. तो वो बहुत क्लोज आकर धमकाने के पोज में आ गए… उन्होंने कहा कि मैं नागालैंड से हूं और महिला सांसद हूं इसलिए मुझे अच्छा नहीं लगा. मैंने शिकायत भी की है चेयरमैन से.”
बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने
संसद में धक्का-मुक्की मामले को लेकर बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने हैं. दोनों ओर से आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. बीजेपी ने राहुल गांधी पर अपने दो सांसदों को धक्का देने का आरोप लगाया है. बीजेपी का आरोप है कि राहुल गांधी के धक्के के बाद दो सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत जख्मी हो गये हैं. दोनों अस्पताल में भर्ती हैं. वहीं कांग्रेस ने भी बीजेपी पर पलटवार किया है. कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी के सांसद उन्हें मकर द्वार से अंदर जाने से रोक रहे थे. बीजेपी की ओर से कांग्रेस सांसदों को धक्का दिया गया. धक्का-मुक्की कांड को लेकर सियासी पारा गरम है. बीजेपी और कांग्रेस ने नेताओं ने घटना को लेकर प्रेस-कॉन्फ्रेंस भी की है.
राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे ने की पीसी
सदन में धक्का-मुक्की कांड को लेकर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मीडिया से बात की. राहुल गांधी ने पीसी में आरोप लगाया की सरकार मुद्दों से भटकाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे आजमा रही है. उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री के बयान को लेकर भी बीजेपी और अमित शाह पर निशाना साधा. मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि बीजेपी हमेशा से अंबेडकर-नेहरू का अपमान किया है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि अमित शाह अपनी गलती मानने को तैयार नहीं हैं.