भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान को एक बार फिर घेरा. उन्होंने शनिवार को एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पाकिस्तान की तरह कोई दूसरा देश नहीं है, जो आतंकवाद को फैलाता हो. राइजिंग इंडिया एंड द वर्ल्ड, कॉरेन पॉलिसी इन मोदी एरा विषय पर चर्चा के दौरान कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत ने अपनी कूटनीति से अन्य देशों को आतंकवाद के मुद्दे को गंभीरता से लेने के लिए प्रेरित किया है. आज कई देश आतंकवाद के मुद्दे पर मुखर नजर आते हैं.
जयशंकर ने बातचीत में कहा, कोई अन्य देश पाकिस्तान की तरह आतंकवाद का प्रसार नहीं करता है. उन्होंने कहा, पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ इतने वर्षों में जो किया है, वह किसी दूसरे देश के अन्य हिस्सों में कभी नहीं किया गया है. पाकिस्तान ने 26/11 मुंबई हमले किए है. ऐसी घटनाएं अस्विकार्य हैं, और इसके परिणाम पाकिस्तान को भुगतने ही होंगे.
विदेश मंत्री ने पाकिस्तान पर चुटकी लेते हुए कहा कि, भारत आईटी में विशेषज्ञ माना जाता है, जबकि पोड़ोसी देश पाकिस्तान अतंरराष्ट्रीय आतंकवाद को लेकर चर्चा में रहता है. उन्होंने कहा, भारत ने अतंरराष्ट्रीय मंच पर अन्य देशों को यह चेताया है कि अगर आतंकवाद के मुद्दे पर काबू नहीं पाया गया तो उन्हें भी नुकसान पहुंच सकता है.
Also Read: Russia-Ukraine War: ‘मतभेदों को दूर करने में भारत की बड़ी भूमिका’, विदेश मंत्री एस जयशंकर का बयान
एस जयशंकर ने कहा, पहले अन्य देश आतंकवाद को नजरअंदाज कर देते थे. लेकिन भारत के कूटनीति के कारण अब सभी देशों पर दबाव है. अब कोई देश आतंकवाद का समर्थन करने से पहले कई दफा सोचता है. वहीं, उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर के राज्यों में भी आज आतंकवाद गतिविधियों में कमी आई है. बांग्लदेश के साथ भारत के रणनीतिक समझौते के कारण पूर्वोत्तर के राज्य में आतंकवाद का सफाया होता दिख रहा है.
भाषा- इनपुट के साथ