25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहुल और खरगे से मिलने के बाद बोले पायलट, हाई कमान ने मान ली मेरी बात

कांग्रेस के सीनियर नेता सचिन पायलट ने कहा कि राजस्थान में पार्टी के सभी विधायक और पदाधिकारी आगामी विधानसभा चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिए एकजुट होकर काम करेंगे.

Rajasthan Politics: एक लंबे समय से अपनी ही पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल रहे सचिन पायलट अब जाकर शायद शांत हो सकते हैं. दिल्ली में आयोजित हाई कमान की बैठक के बाद राजस्थान के सीनियर नेता सचिन पायलट ने काफी बड़ा दावा किया है. सचिन पायलट ने अपने एक बयान में कहा कि, उनके मुद्दों पर कांग्रेस पदाधिकारियों ने संज्ञान लिया और सभी मुद्दों का समाधान भी निकलेगा. हाई कमान ने मेरी बातों को मान लिया है. आगे बताते हुए पायलट ने कहा कि, पिछले दो दशकों के दौरान पार्टी ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है उसे उन्होने अच्छी तरह से निभाया है. आगे भी उन्हें जो रोल दी जाएगी वे उसे भी अच्छी तरह से निभाएंगे.

एकजुट होकर करेंगे काम

कांग्रेस के सीनियर नेता सचिन पायलट ने कहा कि राजस्थान में पार्टी के सभी विधायक और पदाधिकारी आगामी विधानसभा चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिए एकजुट होकर काम करेंगे. राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री पायलट कांग्रेस नेतृत्व के साथ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि बैठक में इस बारे में चर्चा की गई कि राज्य में हर पांच साल में सरकार बदलने की परंपरा को कैसे बदला जाए. उनका कहना था कि उनकी ओर से उठाए गए मुद्दों पर कांग्रेस नेतृत्व ने संज्ञान लिया और दिशानिर्देश दिए.

राजस्थान में सरकार बदलने की परंपरा को कैसे तोड़ा जाए

पायलट ने संवाददाताओं से कहा, राजस्थान में सरकार बदलने की परंपरा को कैसे तोड़ा जाए, इसको लेकर सार्थक चर्चा हुई है. हमने सभी मुद्दों पर खुले मन से चर्चा की और सबने विश्वास जताया कि फिर से कांग्रेस की ही सरकार बनेगी. पायलट ने अपनी जन संघर्ष यात्रा के दौरान प्रदेश सरकार के समक्ष तीन मांगें रखी थीं जिनमें राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) का पुनर्गठन, सरकारी परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक होने से प्रभावित युवाओं को मुआवजा और पिछली वसुंधरा राजे सरकार पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की उच्चस्तरीय जांच शामिल थी. (भाषा इनपुट के साथ)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें