Saif Ali Khan Attack Case : बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में दुर्ग से आकाश कनौजिया को हिरासत में लिया गया था. इसके बाद उसे आरपीएफ थाने से ले जाया गया. आकाश कनौजिया ने कहा था, ”मैंने कुछ भी गलत नहीं किया. मुझे पूछताछ के लिए यहां लाया गया था और अब मुझे रिहा कर दिया गया है. मैं आरोपी नहीं हूं.” इसके बाद रविवार को खबर आई कि मुंबई पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद के रूप में हुई जो संभवत: बांग्लादेश का रहने वाला है.
आकाश कनौजिया केवल एक संदिग्ध : मुंबई पुलिस
आरोपी की गिरफ्तारी के बाद मुंबई पुलिस के सब-इंस्पेक्टर प्रदीप फुंडे ने मीडिया से बात की. उन्होंने कहा, ”कल से हम कह रहे हैं कि आकाश कनौजिया केवल एक संदिग्ध है. किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले हमें जांच करने दीजिए. हम उसे छोड़ रहे हैं. हम उसे रेलवे स्टेशन पर छोड़ देंगे. वह आरोपी नहीं है, हम उसे मुंबई नहीं ले जा रहे हैं.” मीडिया वालों ने जब सवाल किया कि आपने इसकी तस्वीर वायरल कर दी. तो उन्होंने कहा कि वायरल आने की है. हमलोगों ने नहीं.
सैफ अली खान पर हमला करने वाला निकला बांग्लादेशी
सैफ अली खान पर उनके ही घर में हमला करने वाला शख्स बांग्लादेशी निकला. उसकी पहचान 30 साल के बांग्लादेशी नागरिक के रूप में की गई. मुंबई पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि उसका इरादा चोरी करने का था, लेकिन उसे इस बात की जानकारी नहीं थी कि वह बॉलीवुड के एक अभिनेता के घर में घुसा है. हमलावर को ठाणे जिले के घोड़बंदर रोड स्थित हीरानंदानी एस्टेट से गिरफ्तार किया गया.
ये भी पढ़ें : Saif Ali Khan Attack Case : सैफ अली खान के घर घुसने वाला निकला बांग्लादेशी, डकैती करने पहुंचा था रात को
पुलिस ने बताया कि आरोपी बांग्लादेशी नागरिक है. उसने भारत में आने के बाद अपना नाम शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फाकिर से बदलकर बिजॉय दास कर लिया था. आरोपी बांग्लादेश के झालोकाटी से है. वह पिछले पांच महीने से मुंबई में रह रहा था और छोटे-मोटे काम करता था.