22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सैफ अली खान पर अंडरवर्ल्ड के लोगों ने करवाया हमला? जानें क्या बोले महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमले के बाद शक अंडरवर्ल्ड पर जा रहा था. इसके बाद महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री (शहरी) योगेश कदम की प्रतिक्रिया आई.

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर गुरुवार की सुबह मुंबई के बांद्रा स्थित उनके आलीशान घर में हमला किया गया. एक अज्ञात शख्स ने उनपर चाकू से हमला किया. घटना को 48 घंटे से अधिक हो चुके हैं. 30 से अधिक पुलिस टीमों के प्रयासों के बावजूद हमलावर अभी भी फरार है. महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री (शहरी) योगेश कदम ने सैफ पर हमले के पीछे अंडरवर्ल्ड कनेक्शन की संभावना से इनकार किया है. लीलावती अस्पताल में एक्टर को इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है. डॉक्टरों ने कहा कि उनकी हालत में सुधार हो रहा है और उन्हें दो से तीन दिन में छुट्टी मिल जाएगी.

दो से तीन दिन में सैफ अली खान को दी जाएगी छुट्टी?

रात करीब दो बजे हुए एक्टर सैफ अली खान पर हमला किया गया. उनको गर्दन सहित कई जगहों पर चाकू के वार से चोटें आईं. उन्हें लीलावती अस्पताल में इमरजेंसी सर्जरी करानी पड़ी, जहां उन्हें ऑटोरिक्शा में ले जाया गया था. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने लीलावती अस्पताल के न्यूरोसर्जन डॉ. नितिन डांगे के हवाले से खबर दी है. डांगे ने कहा, ”सैफ की हालत अभी ठीक है. वह बहुत अच्छा महसूस कर रहे हैं. उनकी सेहत को देखते हुए हमने उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है. यदि वह सहज महसूस करते हैं तो दो से तीन दिन में हम उन्हें छुट्टी दे देंगे.”

बांद्रा पुलिस स्टेशन लाया गया संदिग्ध को

मुंबई पुलिस ने सैफ अली खान पर उनके अपार्टमेंट में हुए हमले के सिलसिले में एक बढ़ई को हिरासत में लिया था, क्योंकि उसकी शक्ल उस शख्स से मिल रही थी जो एक्टर के घर में घुसा था. पुलिस उसे शुक्रवार सुबह पूछताछ के लिए बांद्रा पुलिस स्टेशन ले गई, लेकिन बाद में उसे छोड़ दिया.

हमलावर को पकड़ने के लिए 30 से अधिक टीमें गठित

पुलिस ने शुक्रवार को अब तक की जांच का हवाला देते हुए बताया कि संदिग्ध हमलावर किसी आपराधिक गिरोह के लिए काम नहीं कर रहा था. शायद उसे यह भी पता नहीं था कि वह किसके घर में घुस रहा है. हमलावर का पता लगाने के लिए 30 से अधिक टीमें गठित की गई हैं, जिसने लूट के प्रयास के दौरान सैफ पर उनके 12वीं मंजिल स्थित अपार्टमेंट में चाकू से हमला किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें