Sambhal : संभल हिंसा पर उत्तर प्रदेश की राजनीति गरमा गई है. राजधानी लखनऊ में विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय के आवास के बाहर पुलिस बल सुबह से ही तैनात है. पांडेय के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल संभल का दौरा कर सकता है. यहां मस्जिद सर्वे के कोर्ट के आदेश के बाद हिंसा फैल गई थी. सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को इलाके में शांति बनाए रखने का आदेश दिया था. शीर्ष कोर्ट ने कहा है कि निचली अदालत कोई भी एक्शन फिलहाल मामले को लेकर नहीं ले.
हम किसी को भड़काते नहीं : माता प्रसाद पांडेय
संभल के दौरे पर उत्तर प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा,”संभल डीएम ने मुझे फोन करके वहां न आने को कहा. मैं पार्टी कार्यालय जाऊंगा और तय करूंगा कि आगे क्या करना है. हम किसी को भड़काते नहीं हैं. उन्हें मुझे नोटिस देना चाहिए था, लेकिन बिना किसी नोटिस के उन्होंने मेरे आवास के बाहर पुलिस तैनात कर दी.”
Read Also : Sambhal Mosque Survey : निचली अदालत नहीं ले कोई एक्शन, सुप्रीम कोर्ट का निर्देश
सपा नेता कर सकते हैं हंगामा
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर शनिवार को नेता प्रतिपक्ष पांडेय के नेतृत्व में 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल संभल जाने की तैयारी कर रहा है. इससे पहले ही घर के बाहर पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया. डीएम ने हालात के मद्देनजर घर में ही रहने का निवेदन किया है. सपा नेताओं को रोके जाने से हंगामे की आशंका बढ़ गई है.