12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सैमफोर्ड हॉस्पिटल ने आर्मी जवान के पिता का 2 लाख के खर्च का इलाज निशुल्क किया

सैमफोर्ड हॉस्पिटल के कार्डियक साइंस के डायरेक्टर डॉ दीपक कुमार गुप्ता ने बताया कि सहदेव यादव का बेटा जम्मू कश्मीर में आर्मी में सेवा दे रहा है और आर्थिक रूप से बहुत कमजोर है. मरीज का पूर्व में सीएमसी वेल्लोर में हुए इलाज में सारा पैसा खर्च हो गया है.

सैमफोर्ड हॉस्पिटल ने बोकारो निवासी आर्मी के जवान के पिता सहदेव यादव का पेसमेकर लगाने का इलाज निःशुल्क किया है. सहदेव यादव एक बेटा जम्मू कश्मीर बॉर्डर पर तैनात है. 12 फरवरी को मरीज़ सीने में दर्द और बार-बार बेहोशी की शिकायत को लेकर सैमफोर्ड अस्पताल में एडमिट हुए थे, कार्डियक साइंस के डायरेक्टर डॉ दीपक गुप्ता और उनकी टीम ने मरीज का अस्थाई पेसमेकर लगाया. मरीज की आर्थिक स्थिति को देखते हुए परमानेंट पीसमेकर निःशुल्क लगाने का निर्णय लिया गया. डॉ दीपक कुमार गुप्ता और डॉ आशुतोष कुमार ने मरीज का इलाज किया.

इलाज पर आये 2 लाख का खर्च अस्पताल ने खुद उठाया: सैमफोर्ड हॉस्पिटल के कार्डियक साइंस के डायरेक्टर डॉ दीपक कुमार गुप्ता ने बताया कि सहदेव यादव का बेटा जम्मू कश्मीर में आर्मी में सेवा दे रहा है और आर्थिक रूप से बहुत कमजोर है. मरीज़ का पूर्व में सीएमसी वेल्लोर हुए इलाज में सारा पैसा खर्च हो गया है. इसलिए परमानेंट पेसमेकर लगाने के लिए सैमफोर्ड हॉस्पिटल की तरफ से कुछ डिस्काउंट दिया जाए. सेना के जवान के फोन आने के बाद डॉ दीपक गुप्ता ने मैनेजमेंट से बात करके सेना के जवान का पूरा पैसा माफ कर दिया जिसका खर्च करीब ₹200000 आ रहा था.

सेना को सम्मान दिया गया: डॉ दीपक कुमार गुप्ता ने बताया कि मरीज के बेटा से फोन पर बात होने के बाद सेना का सम्मान देते हुए उनका इलाज पूरी तरह से बिना पैसे का किया गया है. जो बेटे देश सेवा में लगे हुए हैं और जिनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है उनको हम जैसे चिकित्सकों से जितनी भी मदद बन सके करते रहना चाहिए.

डॉ दीपक कुमार गुप्ता ने बताया कि सहदेव यादव को कोरोनरी एंजियो और स्थायी पेसमेकर सफलतापूर्वक लगाया गया है, अब वे स्वस्थ हैं और डिस्चार्ज करके उनको घर भी भेज दिया गया है.

Also Read: नेपाल सांसद चंद्र भंडारी और उनकी मां गैस लीक विस्फोट में गंभीर रूप से घायल, इलाज के लिए लाया जा रहा मुंबई

देश सेवा करने वालों को करते हैं मदद: सैमफोर्ड हॉस्पिटल के सीईओ डॉक्टर धनंजय कुमार ओझा ने बताया कि सहदेव यादव मरीज का बेटा सेना में सेवारत है और वह गरीब है यह जानने के बाद मैनेजमेंट की ओर से उनको सम्मान दिया गया है. जो लोग देश सेवा के लिए काम कर रहे हैं उनको अगर किसी भी तरह की जरूरत होगी तो सैमफोर्ड अस्पताल प्रबंधक पूरी डॉक्टरों की टीम के साथ हमेशा तत्पर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें