केंद्र सरकार सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है, हमारे नेताओं को ये केंद्रीय एजेंसियां परेशान कर रही हैं. हमारे नेताओं पर इन एजेंसियों के जरिये दबाव बनाया जा रहा है. उक्त बातें शिवसेना के नेता संजय राउत ने आज कही.
संजय राउत ने कहा कि कुछ नेता यह कह रहे हैं कि महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी की सरकार 10 मार्च के बाद गिर जायेगी. यह सारी अफवाहें तब से शुरू हुईं हैं, जब मैंने वेंकैया नायडू को लिखा.
Mumbai | The Thackeray family is being accused of building 19 bungalows in Alibaug. I will take all journalists to these bungalows for a picnic, if the bungalows are not found there, then those (BJP) levelling allegations should be shown their place: Sanjay Raut, Shiv Sena
— ANI (@ANI) February 15, 2022
संजय राउत ने पार्टी हेडक्वार्टर में कहा कि शिवसेना को किसी से डर नहीं लगता है. आज जो हमें परेशान कर रहे हैं उन्हें 2024 के बाद जवाब मिल जायेगा. ठाकरे परिवार पर यह आरोप लगाया जा रहा है कि अलीबाग में उनके 19 बंगले हैं. मैं सभी पत्रकारों को इस जगह पर पिकनिक के लिए लेकर जाऊंगा, लेकिन वहां अगर ये बंगले नहीं मिले तो भाजपा उन्हें वह जगह दिखायेगी.
Also Read: कर्नाटक के बाद मध्यप्रदेश के कॉलेज में हिजाब बैन, दुर्गा वाहिनी ने किया था विरोध प्रदर्शन