-
प्रशासन ने कोविड मामले आने के बाद तीन स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया
-
लोगों के मन में लगातार ये सवाल आ रहे हैं कि क्या फिर से लॉकडाउन लगाया जाएगा
-
उपचाराधीन मरीजों की संख्या में लगातार पांचवें दिन बढ़ोतरी
Coronavirus, Coronavirus News/School Reopen : देश में लगातार तीसरे दिन कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus case in India) के 18,000 से अधिक नए मामले सामने आए और इसी के साथ अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,12,29,398 हो गई. बढ़ते संक्रमण के बीच लोगों के मन में लगातार ये सवाल आ रहे हैं कि क्या फिर से लॉकडाउन (Lockdown) लगाया जाएगा…इसी बीच जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले के प्रशासन ने रविवार को कोविड-19 के मामले सामने आने के बाद तीन स्कूलों को कम से कम तीन दिनों के लिए बंद करने का आदेश दिया.
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को जानकारी दी कि भारत में एक दिन में कोरोना संक्रमण के 18,599 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,12,29,398 हो गए. वहीं 97 और मरीजों की वायरस से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,57,853 हो गई है. देश में अभी 1,88,747 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, वहीं 1,08,82,798 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.
यहां स्कूल बंद : जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले के प्रशासन ने रविवार को कोविड-19 के मामले सामने आने के बाद तीन स्कूलों को कम से कम तीन दिनों के लिए बंद करने का फैसला किया है. तीन स्कूलों को लिखे पत्र में, कोविड-19 नियंत्रण के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी ने संस्थानों को औचक जांच के दौरान कोविड-19 मामलों का पता लगने के मद्देनजर कम से कम तीन दिनों के लिए स्कूल परिसर को बंद करने की सलाह दी है। कोविड-19 के कारण कश्मीर में उच्च और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लगभग एक साल तक बंद रहने के बाद सोमवार को खुले.
स्कूल और कॉलेज से कोरोना संक्रमण का प्रसार : इधर कोरोना के बढ़ते संक्रमण (Coronavirus) के बीच टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज यानी टीसीएस (TCS) के द्वारा तैयार विश्लेषण रिपोर्ट सामने आई है जो चिंता बढ़ाने वाली है. पुणे डिविजनल कमिश्नर सौरव राव ने इस रिपोर्ट की बातों को साझा किया है. उन्होंने बताया कि रिपोर्ट में जो बात सामने आई है उसने हमारी चिंता बढ़ा दी है. उन्होंने कहा कि रिपोर्ट की मानें तो पब्लिक प्लेस,स्कूल और कॉलेज से कोरोना संक्रमण का प्रसार सबसे ज्यादा हो रहा है. मॉल, रेस्तरां और बार भी कोरोना के संक्रमण के प्रसार के कारकों में से हैं.
भाषा इनपुट के साथ
Posted By : Amitabh Kumar