श्रीनगर: सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर में एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है. 55 राष्ट्रीय राइफल्स और 185 बटालियन सीआरपीएफ के साथ अवंतीपोरा पुलिस की संयुक्त तलाशी अभियान में आतंकियों को बंकर मिला है. बंकर में हथियारों का जखीरा भरा था.
J&K: Awantipora Police, with 55 Rashtriya Rifles & 185 Battalion CRPF, launched a search operation & destroyed an underground hideout of Lashkar- e-Taiba. Incriminating material, explosive material & ammunition – including 2091 rounds of AK-47 ammunition-recovered. FIR registered pic.twitter.com/pyz7E0xB3B
— ANI (@ANI) October 16, 2020
खुफिया जानकारी पर तलाशी अभियान
जानकारी के मुताबिक खुफिया जानकारी के मुताबिक 55 राष्ट्रीय राइफल्स, सीआरपीएफ की 185वीं बटालियन और अवंतीपोरा पुलिस ने संयुक्त तलाशी अभियान चलाया. तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों को एक भूमिगत बंकर दिखा.
भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद मिला
तलाशी के दौरान सुरक्षाबलों को यहां से खाने-पीने की चीजें, विस्फोटक, हथियार, गोला-बारूद और एके-47 राइफल की 2091 राउंड गोलियां मिली हैं. सुरक्षाबलों से मिली जानकारी के मुताबिक ये बंकर लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों की थी.
#WATCH Jammu and Kashmir: Based on J&K Police inputs, a hideout was busted today at Kawani, Awantipora in a joint search operation. One pistol, three hand grenades, 2091 rounds of AK-47 ammunition recovered. (Source: Chinar Corps, Indian Army) pic.twitter.com/2wZYjgIdpe
— ANI (@ANI) October 16, 2020
तलाशी अभियान में इतना हथियार मिला
जम्मू-कश्मीर पुलिस के इनपुट के आधार पर कावानी, अवंतीपोरा में एक संयुक्त तलाशी अभियान चलाया गया था. तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों को एक पिस्टल, तीन हैंड ग्रेनेट, एक सैंतालिस की 2091 राउंड गोलियां सहित भारी मात्रा में गोला बारूद मिले हैं. भारतीय सेना के चिनार कोर ने इस बात की जानकारी दी.
Posted By- Suraj Thakur