21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी, भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद, एक गिरफ्तार

Jammu Kashmir: सुरक्षा बलों ने पांच पिस्तौल, पिस्तौल की 10 मैगजीन, पिस्तौल की 77 गोलियां, चार हथगोले और हेरोइन जैसे पदार्थ के 9.450 किलोग्राम वजन के 10 पैकेट शामिल हैं. उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और इस संबंध में जांच की जा रही है.

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और मादक पदार्थ बरामद किये गये. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि हथियार और मादक पदार्थ घाटी में एक आतंकवादी संगठन के लिए थे.एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उस विशेष सूचना के आधार पर कि कुपवाड़ा के करनाह के चटकड़ी इलाके में दो व्यक्तियों द्वारा हथियारों, गोला-बारूद और मादक पदार्थों की एक बड़ी खेप की तस्करी की गई है, वहां सुरक्षा बलों द्वारा तलाशी अभियान चलाया गया.

एक शख्स गिरफ्तार: पुलिस के मुताबिक अभियान के दौरान चटकड़ी निवासी उमर अजीज नामक व्यक्ति को पकड़ा गया. अधिकारी ने बताया कि लगातार पूछताछ करने पर उसने स्वीकार किया कि उसे अपने सहयोगी के साथ हथियारों, गोला-बारूद और नशीले पदार्थों की खेप मिली थी. उन्होंने बताया कि इसके बाद विस्तृत तलाशी ली गई और गरंगनार्ड चटकड़ी के निकट नशीले पदार्थों, हथियारों और गोला-बारूद की एक बड़ी खेप बरामद की गई.

भारी मात्रा में हथियार बरामद: अधिकारी ने बताया कि बरामद किए गए सामान में पांच पिस्तौल, पिस्तौल की 10 मैगजीन, पिस्तौल की 77 गोलियां, चार हथगोले और हेरोइन जैसे पदार्थ के 9.450 किलोग्राम वजन के 10 पैकेट शामिल हैं. उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और इस संबंध में जांच की जा रही है. अधिकारी ने बताया कि सूचना के मुताबिक, यह खेप प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) से जुड़े द रेजिस्टेंस फ्रंट के लिए थी.

Also Read: साल के पहले दिन दहला जम्मू-कश्मीर, राजौरी में आतंकियों की फायरिंग में 3 लोगों की मौत, 7 घायल

अंधाधुंध फायरिंग में 3 की मौत: गौरतलब है कि नये साल के मौके पर जम्मू कश्मीर के कई इलाकों में आतंकियों की कारगुजारी देखने को मिली. पहले राजौरी में आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर 3 लोगों की जान ले ली. इस हमले में 7 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं, जम्मू कश्मीर के एमके चौक श्रीनगर के भीड़भाड़ वाले इलाके में सीआरपीएफ के एक वाहन पर ग्रेनेड फेंकने का प्रयास किया. हालांकि, निशाना चूक गया और एक स्थानीय लड़के को छर्रे लगने से मामूली चोट आई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें