Parliament Lok Sabha Security Breach : संसद भवन की सुरक्षा में आज बड़ी चूक हुई है. लोकसभा की कार्यवाही के दौरान दो लोग दर्शक दीर्घा से कूद गए और जहां सांसद बैठते हैं वहां कुर्सियों तक आ गए. फिर उन्होंने जय भीम और तानाशाही नहीं चलेगी के नारे लगायए. इस घटना के बाद वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी और कुछ सांसदों ने उन्हें पकड़ लिया. सुरक्षा कर्मियों ने दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया है और उसे वहां से लेकर थाने ले गए. बीजेपी सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि शख्स चेयर की तरफ आ रहा था. तभी सबकी नजर उस पर पड़ी, जिसके बाद सदन की कार्यवाही को तुरंत दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया. हालांकि, दो बजे सदन की कार्यवाही फिर शुरू हुई. कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने मामले को गंभीर बताते हुए अविलंब जांच की मांग की है, क्योंकि सदन के दर्शक दीर्घा तक पहुंचने वाला व्यक्ति एक बीजेपी सांसद द्वारा अनुशंसित पास के जरिये सदन तक पहुंचा था.
#WATCH | An unidentified man jumps from the visitor's gallery of Lok Sabha after which there was a slight commotion and the House was adjourned. pic.twitter.com/Fas1LQyaO4
— ANI (@ANI) December 13, 2023
कुछ सांसदों का कहना है कि सदन में कूदने वाले व्यक्तियों ने कुछ ऐसे पदार्थ का छिड़काव किया, जिससे गैस फैल गई. कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी का कहना है कि सदन में दो लोग कूदे. समाजवादी पार्टी के सांसद एस टी हसन ने कहा कि दर्शक दीर्घा से दो लोग लोकसभा कक्ष में कूदे और जूते से कुछ ऐसी चीज निकाली, जिससे गैस फैलनी शुरू हो गई. उन्होंने कहा, ‘‘यह गैस कैसी थी, यह कोई जहरीली गैस तो नहीं थी. हमें संसद की सुरक्षा में भारी गंभीर खामी नजर आ रही है. इस तरह से तो कोई जूते में बम रखकर आ सकता है.’’ सांसद एस टी हसन ने कहा कि इस तरह की सुरक्षा चूक पर आगे ध्यान देने की जरूरत है.
Incident is being verified. Initial questioning related to security breach and who gave access. Finding out if any connection with those who jumped inside. Multi-agency questioning also likely: Delhi Police sources https://t.co/WTaMsDnfSe
— ANI (@ANI) December 13, 2023
साथ ही जानकारी यह भी मिल रही है कि जूते के नीचे उसने कुछ रखा था और सदन के अंदर पटाखे भी फोड़े. बता दें कि इस घटना से ठीक पहले संसद भवन परिसर में दो लोगों ने नारेबाजी की थी और ‘तानाशाही नहीं चलेगी’ का नारा लगाया. साथ ही बाहर भी दोनों ने रंगों वाले पटाखे फोड़े जिससे चारों तरफ धूंआ निकलने लगा. बाहर हिरासत में लिए गए दोनों आरोपी का नाम अनमोल और नीलम बताया जा रहा है.
#WATCH | Leader of Congress in Lok Sabha, Adhir Ranjan Chowdhury speaks on an incident of security breach and commotion in the House.
— ANI (@ANI) December 13, 2023
"Two young men jumped from the gallery and something was hurled by them from which gas was emitting. They were caught by MPs, they were brought… pic.twitter.com/nKJf7Q5bLM
जानकारी हो कि आज संसद भवन पर हमले की बरसी भी है. आज ही के दिन साल 2001 में संसद भवन पर हमला हुआ था. देशभर में आज इसकी बरसी मनाई जा रही है. ऐसे में आज ही के दिन इस तरह की घटना के बाद अफरातफरी का माहौल बन गया. वहां मौजूद पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. पिछले दिनों खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू के द्वारा मिली धमकी को भी कुछ लोग इससे जोड़ रहे है. जानकारी हो कि आज ही सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत अधिकतर सांसदों ने श्रद्धांजलि सभा में सभी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की थी.
#WATCH | Security breach in Lok Sabha | Congress MP Karti Chidambaram says "Suddenly two young men around 20 years old jumped into the House from the visitor's gallery and had canisters in their hand. These canisters were emitting yellow smoke. One of them was attempting to run… pic.twitter.com/RhZlecrzxo
— ANI (@ANI) December 13, 2023
जानकारी यह भी सामने आ रही है हिरासत में लिए गए दोनों लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है. कहा जा रहा है कि संसद भवन के अंदर और बाहर प्रदर्शन करने वाले लोगों का एक ही ग्रुप है. दोनों घटनाओं में जिस तरह की समानता देखने को मिली है वैसे में पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है.
#WATCH | Security breach at Lok Sabha | Samajwadi Party (SP) MP Dimple Yadav says, "All those who come here – be it visitors or reporters – they don't carry tags. So, I think the government should pay attention to this. I think this is complete security lapse. Anything could have… pic.twitter.com/u5Q8ORxT3w
— ANI (@ANI) December 13, 2023
सदन की कार्यवाही दुबारा शुरू होने के बाद लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने इस विषय पर जानकारी देते हुए कहा कि संसद भवन अपने स्तर पर मामले की जांच करेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस को भी हमने हर जरूरी जानकारी दे दी है. उन्होंने जानकारी देते हुए यह बताया कि आरोपी के तरफ से जो धूंआ लोकसभा में फेंका गया था वह खतरनाक नहीं था. धुनए की जांच कराई गई है जिसमें कोई खतरनाक चीज नहीं मिला है. आगे उन्होंने वहां मौजूद सांसदों को कहा है कि जो भी जानकारी निकलकर सामने आएगी वह हम आपसे साझा करेंगे. इस बीच खबर यह भी आ रही है कि आरोपियों से पूछताछ के लिए आईबी की टीम पहुंच चुकी है.
#WATCH | Lok Sabha security breach | Lok Sabha speaker Om Birla says "Both of them have been nabbed and the materials with them have also been seized. The two people outside the Parliament have also been arrested by Police…" pic.twitter.com/0CtsaKR2Rk
— ANI (@ANI) December 13, 2023