नयी दिल्ली : बांग्लादेश सरकार ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है. इस समझौते के अनुसार बांग्लादेश को भारत कोरोना वैक्सीन की तीन करोड़ खुराक की आपूर्ति करेगा.
जानकारी के मुताबिक, बंगलादेश सरकार ने रविवार को सीरम इंस्टिटयूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किये. समझौते के अनुसार एसआईआई बांग्लादेश को ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका कोविड वैक्सीन की तीन करोड खुराक की आपूर्ति करेगा.
जानकारी के मुताबिक, वैक्सीन की आपूर्ति 50-50 लाख खुराक की छह किस्तों में की जायेगी. बांग्लादेश के स्वास्थ्य मंत्री एवं परिवार कल्याण मंत्री जाहिद मलेक ने बताया कि यह वैक्सीन विभिन्न देशों में परीक्षण के दौरान सुरक्षित पायी गयी है और यह बांग्लादेश के अनुकूल है.
स्वास्थ्य मंत्री जाहिद मालेक ने रविवार को बांग्लादेश में वैक्सीन समझौते को लेकर संबोधित भी किया. उन्होंने कहा कि शुरू से ही सरकार ने देश के सरकारी अस्पतालों में कोविड का इलाज मुफ्त कर दिया है. उम्मीद है अगले महीने देश में वैक्सीन आनेवाली है.
मालूम हो कि पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय और ब्रिटिश-स्वीडन कंपनी एस्ट्राजेनेका के साथ मिल कर कोविड-19 के टीके ‘कोविशिल्ड’ को विकसित करने का काम कर रहा है. इसके लिए भारत में टीके के ट्रायल भी किये जा रहे हैं.
एसआईआई ने अपने कोविड-19 के टीके ‘कोविशील्ड’ के आपात इस्तेमाल की अनुमति के लिए भारतीय औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) के पास आवेदन कर चुका है.
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईसीएमआर) के अनुसार सीरम इंस्टीट्यूट डीसीजीआई के ‘एट-रिस्क मैन्युफैक्चरिंग एंड स्टॉकपाइलिंग’ लाइसेंस के तहत पहले ही टीके की चार करोड़ खुराक बना चुकी है.
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.