6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और कोहरे का कहर, नॉर्थ ईस्ट में भारी बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट

Alert of Heavy Rain: भारतीय मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में कड़ाके की ठंड के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

Alert of Heavy Rain: उत्तर भारत में सर्दी का प्रकोप जारी है, जबकि नॉर्थ ईस्ट के कुछ हिस्सों में भारी बारिश और ओले गिरने की खबरें आ रही हैं. मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिम बंगाल के हिमालयी क्षेत्रों, सिक्किम और असम में बुधवार को भारी बारिश के साथ ओले गिरे. इन इलाकों में आज भी बारिश और ओले गिरने की संभावना है.

मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में अत्यंत घने कोहरे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है, पहाड़ों पर भारी बर्फबारी हो रही है, और मैदानों में घने कोहरे छाए हुए हैं. अगले 24 घंटे में दिल्ली और उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. बुधवार को दिल्ली-एनसीआर में दिन में धूप खिलने से ठंड से राहत मिली और दिन का तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. हालांकि, रात का तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. वीकेंड पर बारिश के चलते 11 जनवरी के लिए दिल्ली में येलो अलर्ट जारी किया गया है.

देश भर में तापमान गिरा हुआ है. हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में न्यूनतम तापमान 0 से 3 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा, जबकि उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में 5 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. मध्य प्रदेश में तापमान 4 डिग्री सेल्सियस से नीचे है और राजगढ़ में सबसे कम 1.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.

अगले 24 से 48 घंटे के दौरान दिल्ली-एनसीआर और अन्य इलाकों में बारिश का अनुमान है. 10 से 12 जनवरी के बीच उत्तर पश्चिम भारत में एक नया पश्चिमी विक्षोभ बनने से हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली में बारिश की संभावना है. दक्षिण भारत में 12 जनवरी से तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकाल और केरल में भारी बारिश की संभावना है.

इसे भी पढ़ें: बीमार महिला के लिए गेट खोला गया, भीड़ हो गई बेकाबू, तिरुपति भगदड़ की 5 बड़ी बातें जानें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें