नयी दिल्लीः संशोधित नागरिकता कानून(CAA) के खिलाफ शाहीन बाग में जारी विरोध-प्रदर्शनों के बीच आज यहां धारा 144 लगाई है. शाहीन बाग में दिल्ली पुलिस ने नोटिस जारी कर कहा है कि इस क्षेत्र में जमा न हों, न ही प्रदर्शन करें. इस आदेश को न मानने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी.
शाहीन बाग में ढाई महीने से लगातार धरने पर महिलाएं बैठी हैं और सीएए को हटाने की मांग कर रही हैं. बदा दें कि हिंदू सेना ने एलान किया था कि रविवार को शाहीनबाग प्रदर्शन खत्म करवा दिया जाएगा. इस घोषणा के बाद से शाहीन बाग में सुरक्षा की गई है.
भारी सुरक्षा बलों की तैनाती को लेकर शाहीन बाग संयुक्त आयुक्त डीसी श्रीवास्तव ने कहा कि एहतियात के तौर पर यह कदम उठाया गया है. हमारा उद्देश्य है कि कानून और व्यवस्था बनी रहे और किसी तरह की अप्रिय घटना न हो.