22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शरद पवार आखिर अदाणी मामले पर क्यों नहीं चाहते हैं JPC ? NCP प्रमुख ने बतायी वजह

NCP प्रमुख शरद पवार ने इससे पहले शुक्रवार को कहा कि अदाणी मामले में जेपीसी जांच की जरूरत नहीं है. बता दें कि हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर कांग्रेस लगातार जेपीसी की मांग कर रही है. जानें पवार के इस बयान पर संजय राउत ने क्या कहा

एनसीपी के वरिष्ठ नेता शरद पवार का ताजा बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा है कि JPC की मांग हमारे सभी साथियों ने की, ये बात सच है मगर हमें लगता है कि JPC में 21 में से 15 सदस्य सत्ताधारी पार्टी के होंगे. यहां ज्यादातर लोग सत्ताधारी पर्टी के हों वहां देश के सामने सच्चाई कहां तक आएगी.

अदाणी मुद्दे पर NCP प्रमुख शरद पवार ने कहा कि एक जमाना ऐसा था जब सत्ताधारी पार्टी की आलोचना करनी होती थी तो हम टाटा-बिड़ला का नाम लेते थे. टाटा का देश में योगदान है. आजकल अंबानी-अडानी का नाम लेते हैं, उनका देश में क्या योगदान है, इस बारे में सोचने की आवश्यकता है. इधर राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा है कि अदाणी मामले पर चाहे तृणमूल कांग्रेस हो या NCP की अपनी-अपनी अलग राय हो लेकिन इससे विपक्ष की एकजुटता में कोई दरार नहीं आएगी.

अदाणी मामले में जेपीसी जांच की जरूरत नहीं

आपको बता दें कि NCP प्रमुख शरद पवार ने इससे पहले शुक्रवार को कहा कि अदाणी मामले में जेपीसी जांच की जरूरत नहीं है. बता दें कि हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर कांग्रेस लगातार जेपीसी की मांग कर रही है. एक चैनल को दिये इंटरव्यू में इस मामले में कांग्रेस से अलग राय रखते हुए पवार ने कहा कि वह किसी पार्टी विशेष की राय नहीं रखेंगे. उन्होंने कहा कि अदाणी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने एक्सपर्ट कमेटी बनायी है और जांच करने के लिए कहा है. अब सच सामने आने की बेहतर संभावनाएं हैं. ऐसे में जेपीसी से जांच कराने की कोई जरूरत नहीं है. पवार ने कहा कि विपक्ष जेपीसी की मांग कर रहा है. अगर जेपीसी से जांच करायी भी जाती है, तो निगरानी सत्ता पक्ष के पास होगी और सत्ता पक्ष के पास बहुमत है. ऐसे में सच कैसे सामने आयेगा?


रिपोर्ट के जरिये अदाणी ग्रुप को टारगेट किया गया

अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की आलोचना करते हुए शरद पवार ने कहा कि ऐसा लगता है कि इस रिपोर्ट के जरिये अदाणी ग्रुप को टारगेट किया गया. हालांकि, उन्होंने कहा कि अगर अदाणी ग्रुप ने कुछ गलत किया है, तो इसकी जांच होनी चाहिए. पवार ने कहा कि पहले भी इस तरह के बयान सामने आये और कई दिनों तक संसद में हंगामा बरपा, लेकिन इस बार अदाणी मामले को ज्यादा तवज्जो दी गयी. उन्होंने पूछा गया कि जिन लोगों ने अदाणी को लेकर बयान दिये, उनकी पृष्ठभूमि क्या है? पवार के इस बयान के बाद कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि यह उनके (शरद पवार) अपने विचार हो सकते हैं. रमेश ने कहा कि इस मामले में 19 विपक्षी दल एकजुट हैं. हम सभी इस पूरे मामले को बेहद गंभीर मानते हैं.

Also Read: शरद पवार ने वीर सावरकर को प्रगतिशील सोच वाला बताया, कांग्रेस को परोक्ष रूप से दे दी ऐसी नसीहत
एनसीपी प्रमुख बोले- हम कांग्रेस के विचारों से ताल्लुक नहीं रखते

संसद में अदाणी मामले की जीपीसी जांच को लेकर कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों ने खूब हंगामा किया. इसको लेकर शरद पवार ने कहा कि हम कांग्रेस के विचारों से ताल्लुक नहीं रखते. बता दें कि महाराष्ट्र में कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) का गठबंधन है. जब उनसे पूछा गया कि आखिर कांग्रेस जेपीसी जांच पर इतना जोर क्यों दे रही है? इस पर शरद पवार ने कहा कि मुझे नहीं पता कि उनकी मंशा क्या है, लेकिन मैं इतना जरूर जानता हूं कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा बनायी गयी कमेटी काफी अहम है.

भाषा इनपुट के साथ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें