क्या आपने हाल में ही कोरोना का टीका लगवाया है? अगर हां तो आपके लिए बड़ा अवसर है. आप अपने वैक्सीनेशन का फोटो शेयर करें और लोगों को प्रेरित करें. अगर आपकी तसवीर और स्लोगन अच्छी हुई और लोग उससे प्रेरित हुए तो आप जीत सकते हैं पांच हजार रुपये का ईनाम.
आम आदमी को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने का यह नया तरीका सरकार की ओर से निकाला गया है. खासकर 18 साल से अधिक के युवा इस अवसर का फायदा उठा रहे हैं. इस अवसर का हिस्सा बनने के लिए और लोगों को प्रेरित करने के लिए आपको वैक्सीन लेते हुए एक आकर्षक स्लोगन के साथ तसवीर शेयर करनी है. इसके लिए आपको www.mygov.in पर जाना है और अपनी तसवीर और स्लोगन शेयर करना है.
Recently took the #COVIDVaccine? Here's your chance to inspire millions to get #vaccinated too! Share your vaccination picture with an interesting tagline & stand a chance to win ₹5,000! Visit: https://t.co/rD28chyxrV @PMOIndia @MoHFW_India @PIB_India @MIB_India pic.twitter.com/DHoB3PKCwn
— MyGovIndia (@mygovindia) May 19, 2021
हेमंत रघुवंशी ने अपनी तसवीर शेयर करते हुए लिखा है-
वैक्सीन लगवाना है,कोरोना को हराना है
भारत देश की हो यही पहचान,कोरोना मुक्त हो हिन्दुस्तान.
हनुमान शास्त्री लिखते हैं -कोरोना से लगता है डर ।
वैक्सीन करेगी अमर ।।
प्रज्ञा मिश्रा ने लिखा- I have taken the first dose of vaccine …. HAREGA CORONA JITEGA INDIA… all of you also please get vaccinatedSmiling face
Posted By : Rajneesh Anand