17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

She Box Portal: केंद्र सरकार ने लॉन्च किया शी बॉक्स पोर्टल, महिला सुरक्षा के लिए बड़ा कदम

She Box Portal: केंद्रीय मंत्री ने लॉन्च किया शी-बॉक्स पोर्टल. इसका मकसद है कार्यस्थलों पर महिलाओं को सुरक्षित माहौल प्रदान करना.

She Box Portal: देश में कार्यस्थलों पर महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने केंद्रीय मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी के नेतृत्व में शी-बॉक्स पोर्टल लॉन्च किया है. इस केंद्रीकृत प्लेटफॉर्म को ऑफिस पर यौन उत्पीड़न से संबंधित शिकायतों के पंजीकरण और निगरानी को कारगर बनाने के लिए डिजाइन किया गया है. नई दिल्ली में आयोजित इस लॉन्च कार्यक्रम में मंत्रालय की नई वेबसाइट का भी अनावरण किया गया. इन दोनों से ही सरकार की जनता के साथ डिजिटल सहभागिता बढ़ाने की उम्मीद है.

कार्यस्थल पर उत्पीड़न के खिलाफ बड़ा कदम
शी-बॉक्स पोर्टल भारत में कार्यस्थलों पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न को रोकने के लिए केंद्र सरकार के प्रयासों का अहम हिस्सा है. एक केंद्रीकृत संग्रह के रूप में कार्य करते हुए यह पोर्टल सरकारी और निजी दोनों क्षेत्रों में गठित आंतरिक समितियों (आईसी) और स्थानीय समितियों (एलसी) के बारे में जानकारी एकत्र करेगा. यह महिलाओं को शिकायत दर्ज करने, उनकी पोजीशन की निगरानी करने के साथ-साथ संबंधित प्राधिकारियों की ओर से समय पर कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए एक एकीकृत प्लेटफॉर्म भी है. केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने पोर्टल के महत्व के बारे में बताया साथ ही इस बात पर जोर दिया कि यह महिलाओं को ऑफिस पर उत्पीड़न से निपटने के लिए अधिक कुशल और सुरक्षित तरीका प्रदान करेगा. उन्होंने कहा कि यह पहल पूरे भारत में महिलाओं के लिए अधिक सुरक्षित और समावेशी कार्य वातावरण बनाने की सरकार की प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाती है. केंद्रीय मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी मंत्री ने यह भी आश्वासन दिया कि पोर्टल को शिकायतकर्ताओं की गोपनीयता की रक्षा के लिए डिज़ाइन किया गया है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि व्यक्तिगत जानकारी गोपनीय रहे.

She Box 1
She box portal: केंद्र सरकार ने लॉन्च किया शी बॉक्स पोर्टल, महिला सुरक्षा के लिए बड़ा कदम 3

कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध और निवारण) अधिनियम 2013, जिसका उद्देश्य महिलाओं को यौन उत्पीड़न से बचाना और उनकी शिकायतों का समाधान करना है. हाल ही में लॉन्च किया गया शी-बॉक्स पोर्टल इस अधिनियम के प्रावधानों को लागू करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. यह सुनिश्चित करता है कि शिकायतें न केवल दर्ज की जाए बल्कि सक्रिय रूप से उनकी निगरानी भी की जाए, जिससे कार्यस्थल पर उत्पीड़न से निपटने के लिए एक मजबूत ढांचा उपलब्ध हो.

She Box Portal: केंद्रीय मंत्री ने लॉन्च किया शी-बॉक्स पोर्टल. इसका मकसद है कार्यस्थलों पर महिलाओं को सुरक्षित माहौल प्रदान करना.
She box portal: केंद्र सरकार ने लॉन्च किया शी बॉक्स पोर्टल, महिला सुरक्षा के लिए बड़ा कदम 4

मंत्रालय की नई वेबसाइट
शी-बॉक्स पोर्टल के अलावा, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने एक नई विकसित वेबसाइट भी लॉन्च की है. यह वेबसाइट डिजिटल प्लेटफॉर्म पर क्रमबद्ध दृश्य पहचान बनाने के लिए डिज़ाइन की गई है, जिससे वेबसाइट पर राष्ट्रीय और वैश्विक विजिट करने वालों दर्शकों के साथ सरकार की सहभागिता बढ़ेगी. जैसे-जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म नागरिकों के लिए संपर्क का प्राथमिक बिंदु बनते जा रहे हैं, नई वेबसाइट से एक मजबूत और महत्वपूर्ण ऑनलाइन भूमिका निभाने की उम्मीद है.

डिजिटल इनोवेशन के जरिए महिलाओं को सशक्त बनाना
शी-बॉक्स पोर्टल का शुभारंभ डिजिटल इनोवेशन के जरिए महिलाओं को सशक्त बनाने के व्यापक दृष्टिकोण का एक हिस्सा है. यौन उत्पीड़न संबंधित शिकायतों के पंजीकरण के लिए सिंगल विंडो पहुंच प्रदान करके, उम्मीद है कि इस पोर्टल से देश भर की महिलाओं के लिए प्रक्रिया देना काफी आसान हो जाएगा. शी-बॉक्स सभी महिलाओं के लिए सुलभ है, चाहे वे संगठित या असंगठित क्षेत्रों में काम करती हों, सार्वजनिक या निजी संगठनों में काम करती हों या फिर घरेलू कामगार के रूप में काम करती हों. पोर्टल में कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध और निवारण) अधिनियम, 2013 से संबंधित संसाधनों का संग्रह भी शामिल है, जिसमें पुस्तिकाएं, प्रशिक्षण मॉड्यूल और परामर्श दस्तावेज शामिल हैं. ये संसाधन हिंदी और अंग्रेजी दोनों में उपलब्ध हैं और इन्हें निःशुल्क प्राप्त या डाउनलोड किया जा सकता है. पोर्टल में अधिनियम और इसके प्रावधानों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से वीडियो भी शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें