शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से उनके आवास पर मुलाकात की. दोनों नेताओं की मुलाकात के बाद राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गयी है.
आदित्य ठाकरे और अरविंद केजरीवाल के बीच मुलाकात में क्या हुई बात
महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच कई मुद्दों पर बातचीत हुई. दोनों दिग्गज नेताओं ने मौजूदा राजनीतिक घटनाक्रमों पर भी चर्चा की.
केजरीवाल ने ठाकरे के साथ मुलाकात की तस्वीर ट्विटर पर शेयर की
अरविंद केजरीवाल ने आदित्य ठाकरे के साथ मुलाकात की अपनी तस्वीरें ट्विटर पर पोस्ट कीं. आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक ने ट्वीट किया, आज अपने आवास पर श्री आदित्य ठाकरे जी के आतिथ्य का अवसर मिला। देश के वर्तमान राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर उनसे विस्तार से बातचीत हुई.
आज अपने आवास पर श्री आदित्य ठाकरे जी के आतिथ्य का अवसर मिला। देश के वर्तमान राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर उनसे विस्तार से बातचीत हुई। @AUThackeray pic.twitter.com/2VlHJSquDB
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 14, 2023
महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी में फूट की चर्चा तेज
महाराष्ट्र में कुछ दिनों से कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना (UBT) में फूट की चर्चा तेज हो गयी है. शरद पवार और संजय राउत के कई बयान एक-दूसरे के खिलाफ आये थे. जिसके बाद एमवीए में टूट की चर्चा तेज हो गयी थी.
लोकसभा चुनाव 2024 से पहले विपक्षी एकता की कवायद तेज
लोकसभा चुनाव 2024 से पहले विपक्षी एकता की कवायद तेज हो गयी है. हाल के दिनों में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली का दौरान किया था. जिसमें उन्होंने अरविंद केजरीवाल सहित कई दिग्गज नेताओं से मुलाकात की थी और सभी को बीजेपी के खिलाफ खड़े होने की अपील की थी.
झारखंड में भी हुआ नीतीश कुमार का दौरा
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का हाल के दिनों में झारखंड दौरा भी हुआ था. जिसमें उन्होंने झाखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से विपक्षी एकता को लेकर चर्चा की थी.