23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sidhu Moose Wala: कुछ इस तरह पकड़ाया सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का छठा आरोपी, भीड़ ने बच्चा चोर समझकर पीटा

Sidhu Moose Wala: नेपाल पुलिस ने तीनों आरोपियों का पहचान पत्र चेक किया और किसी पहचान वाले को थाने में बुलाने को कहा. जैसे ही हिरासत में मौजूद राजेंद्र उर्फ जोकर ने अपने किसी करीबी को फोन मिलाया उस फोन कॉल को दिल्ली पुलिस ने इंटरसेप्ट किया.

Sidhu Moose Wala: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पंजाब पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. हत्याकांड के छठे शूटर दीपक मुंडी को पुलिस ने चंडीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी दीपक मुंडी बीते कई दिनों से पुलिस के आंखों में धूल झोंककर इधर-उधर भाग रहा था. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सिद्धू मूसेवाला पर गोली चलाने वाला शूटर दीपक मुंडी अपने साथियों के साथ भारत से नेपाल जाना चाहता था. इसी फिराक में वो झापा गांव पहुंचा तो गांव वालों ने उसे बच्चा चोर गैंग का समझा और जमकर पिटाई कर दी और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया.

शूटर दीपका मुंडी ने खुद को बताया भारतीय बिजनेसमैन

भीड़ की पिटाई से तीनों को गंभीर चोटें आयी है. जब नेपाल पुलिस ने तीनों से पूछताछ करनी शुरू की तो उन्होंने पुलिस को गुमराह करने के लिए खुद को भारतीय बिजनेसमैन बताया. और अपने व्यापार के सिलसिले में ही वो नेपाल जा रहे है. नेपाल पुलिस को उन आरोपियों ने बिलकुल भी पता नहीं चलने दिया की वो भारत में एक हत्याकांड के मोस्ट वांटेड है जिसकी तलाश दिल्ली पुलिस व पंजाब पुलिस समेत तमाम एजेंसियां कर रही है.

एक फोन कॉल से पकड़ में आये अपराधी

पुलिस ने तीनों आरोपियों का पहचान पत्र चेक किया और कहा कि वो अपने किसी पहचान वाले को थाने में बुला लें, तभी उन्हें छोड़ा जाएगा. जैसे ही हिरासत में मौजूद राजेंद्र उर्फ जोकर ने अपने किसी करीबी को फोन मिलाया उस फोन कॉल को दिल्ली पुलिस ने इंटरसेप्ट किया. स्पेशल सेल के अधिकारियों ने तुरंत नेपाल पुलिस से संपर्क किया और बताया कि बच्चा चोरी के शक में पकड़े गए तीनों संदिग्ध हत्याकांड में वांटेड हैं. इसके बाद दिल्ली और पंजाब पुलिस नेपाल पहुंची और तमाम दस्तावेज नेपाल पुलिस को सौंपें. जिसके बाद दीपक मुंडी, कपिल और राजेंदर को गिरफ्तार कर दिल्ली लाया गया.

Also Read: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड : छठा शूटर दीपक मुंडी और लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य गिरफ्तार

डीजीपी ने ट्वीट कर दी घटना की जानकारी

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘दीपक, कपिल पंडित और राजिंदर को शनिवार को पश्चिम बंगाल-नेपाल सीमा पर एजीटीएफ टीम द्वारा खुफिया अभियान के तहत गिरफ्तार किया गया है. दीपक बोलेरो में बैठे मूसेवाला को गोली मारने वालों में शामिल था, जबकि कपिल पंडित और राजिंदर ने हथियारों, ठिकाने सहित अन्य सहायता प्रदान की थी.’ बता दें कि पंजाब के मानसा जिले में 29 मई को मशहूर गायक सिद्धू मूसेवाला की गोलियां मारकर हत्या कर दी गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें