अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से ड्रग्स मामले में गिरफ्तार अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को बंबई उच्च न्यायालय ने जमानत दी है. अब बेल मिलने के बाद अभिनेत्री बाहर आ सकती है. हालांकि रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती को फिलहाल जेल में ही रहना होगा, क्योंकि उन्हें बेल नहीं मिला. अभिनेत्री को 1 लाख रुपये के निजी मुचलके पर जमानत मिली. इसके साथ ही कोर्ट ने कहा कि रिया को प्रत्येक 10 दिन बाद पुलिस स्टेशन में जाकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराना होगा. रिहा होने के बाद उसे अपना पासपोर्ट जमा करना होगा. विदेश यात्रा में जाने से पहले रिया को कोर्ट की अमुमति लेनी होगी. अगर रिया को ग्रेटर मुंबई छोड़ना होगा तो उन्हें अपने जांच अधिकारी से इजाजत लेनी होगी.
बता दें कि 8 सितंबर को एनसीबी की गिरफ्तारी के बाद रिया चक्रवर्ती सहित 18 लोगों की हिरासत अवधि बढ़ाकर 22 सितंबर तक कर दी थी. उसके बाद फिर से इसे बढ़ाकर 6 अक्तूबर तक कर दिया गया था. अभी भी ऐसा माना जा रहा था कि एक बार फिर इन सभी की हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ाई जा सकती है. रिया और शौविक ने बेल के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट में अर्जी लगायी थी.
दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के चिकित्सकों ने सुशांत की हत्या की आशंका को शनिवार को खारिज करते हुए इसे ‘फंदे से लटक कर खुदकुशी’ करने का मामला बताया था. इसके बाद से इस मामले में राजनीति गरम है. विपक्ष के साथ-साथ कई फिल्मी सितारे भी रिया की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे हैं और रिहाई की मांग कर रहे हैं.
लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने रविवार को रिया चक्रवर्ती को और अधिक प्रताड़ित किये बगैर रिहा करने की मांग की थी. चौधरी ने सुशांत की मौत से जुड़े मादक पदार्थ पहलू की जांच के सिलसिले में रिया की गिरफ्तारी के बाद कुछ दिन पहले कहा था कि अभिनेत्री को बेवजह फंसाया जा रहा है. उन्होंने ट्विटर पर दावा किया कि वह (रिया) एक ‘राजनीतिक साजिश’ का शिकार हुई है.
बॉलीवुड से जुड़े ड्रग्स मामले में एनसीबी द्वारा गिरफ्तार किये गये धर्मा प्रोडक्शन के पूर्व कार्यकारी निर्माता क्षितिज रवि प्रसाद को मुंबई में एनडीपीएस की एक विशेष अदालत ने 3 अक्तूबर को छह अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया. एनसीबी ने अदालत को पहले बताया था कि प्रसाद ने दूसरे आरोपी कर्मजीत और उसके सहयोगियों से ड्रग्स खरीदी थी.
Posted By: Pawan Singh