Weather Updates: जम्मू-कश्मीर के आस पास के इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है. स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन भूमध्यरेखीय हिंद महासागर और दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के आसपास के क्षेत्रों में बना हुआ है. इसके अलावा एक और पश्चिमी विक्षोभ 3.1 से 5.8 किमी की ऊंचाई पर स्थित है. मौसम में बदलाव के कारण उत्तर प्रदेश के पूर्वी इलाकों से लेकर बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, मध्य प्रदेश समेत कई और जगहों पर न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई.
शुक्रवार को कश्मीर के बड़े हिस्से में घना कोहरा छाया रहा और दृश्यता करीब 300 मीटर रह हो गई. कश्मीर घाटी के अधिकतर स्थानों पर न्यूनतम तापमान में थोड़ा इजाफा हुआ है. इसके बाद भी कड़ाके की बरकरार है. मौसम विभाग का अनुमान है कि ऊंचाई वाले कुछ स्थानों पर आज भी हल्की बर्फबारी हो सकती है.
शनिवार को पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से जम्मू कश्मीर के अधिकतर स्थानों पर हल्की से मध्यम बर्फबारी के आसार है. सोमवार सुबह तक इसकी संभावना बहुत अधिक रहेगी.
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में न्यूनतम तापमान शून्य से 1.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जबकि दक्षिण कश्मीर के कोकेरनाग में न्यूनतम तापमान शून्य से 5.6 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा.
पहाड़ों पर बर्फबारी के कारण उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रहा है. नये पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने के कारण कुछ राज्यों में बारिश की भी संभावना है. जम्मू कश्मीर, दिल्ली, पंजाब के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है.
उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. बीते कुछ दिनों से लगातार इलाके में घना कोहरा जम रहा है. पश्चिमी यूपी के कई इलाकों में कोहरा का सबसे ज्यादा असर दिखाई दे रहा है.
मौसम विभाग ने अनुमान जाहिर किया है कि एक दो दिनों में राजस्थान में सर्दी और बढ़ेगी. राजस्थान में हालत यह है कि लोग सर्दी से बचने के लिए जगह-जगह अलाव जला रहे हैं. मौसम केंद्र के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट की संभावना है.