13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Social Justice: वंचित तबके के लिए बने आयोगों को और अधिक बनाया जायेगा सशक्त 

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग और राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग और राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्यों ने समाज को आगे बढ़ाने के उपायों पर किया मंथन .

Social Justice: देश में समाज के वंचित तबकों के लिए काम करने वाली संवैधानिक संस्थाएं लोगों की बेहतरी के लिए बेहतर तरीके से काम काम कर सकें, इसे लेकर बुधवार को एक अहम बैठक हुई. राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग और राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्यों ने समाज को आगे बढ़ाने के उपायों पर मंथन किया. बैठक का मकसद सभी आयोग के समक्ष चुनौतियों और लोगों की भलाई को बेहतर तरीके से करने पर विचार किया गया.

बैठक की अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय अनुसूचित जाति के आयोग किशोर मकवाना ने कहा कि आयोगों के कामकाज को अधिक पारदर्शी बनाने और लोगों को त्वरित न्याय दिलाने पर बैठक में विचार किया गया. आयोगों को मजबूत करने के लिए एक संयुक्त प्रयास करने और इसका ब्लूप्रिंट केंद्र सरकार काे भेजने के प्रस्ताव पर भी मंथन किया गया. राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा ने कहा कि सभी आयोग को मिलकर संयुक्त रणनीति बनानी होगी ताकि सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन बेहतर तरीके से हो सके. 

कर्तव्यों के प्रति लोगों को जागरूक करने की जरूरत

समाज के वंचित तबके के विकास के लिए संविधान के तहत कई आयोग का गठन किया गया है. आयोग समाज के वंचित तबके की शिकायत और जरूरत के हिसाब से फैसले लेते हैं. राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के सचिव जी श्रीनिवास ने आयोग द्वारा उठाए गए कदमों और कर्तव्यों को लेकर प्रेजेंटेशन दिया. साथ ही आयोग के समक्ष इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी, अदालती मुकदमों और आयोग की सिफारिशों पर अमल में देरी को लेकर चिंता जाहिर की. उन्होंने कहा कि सभी आयोग एक संयुक्त प्रस्ताव आयोग को सशक्त बनाने के लिए विभिन्न मंत्रालय को सौंपेंगे. ताकि आने वाले समय में आयोग पूरी मजबूती के साथ समुदाय के विकास के लिए काम कर सके. 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें