Son Killed His Mother And 4 Sisters In Lucknow: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक भयावह घटना सामने आई है, जहां एक होटल में एक मां और उसकी 4 बेटियों की लाशें मिलीं. इनमें से दो बेटियां नाबालिग थीं, जबकि दो की उम्र 18 और 19 साल थी. यह हत्याएं लखनऊ के नाका थाना क्षेत्र स्थित शरणजीत होटल में हुईं और इस कांड ने पूरे शहर में हड़कंप मचा दिया. पुलिस के अनुसार, यह वारदात परिवार के ही एक सदस्य, बेटे ने अपनी मां और बहनों को हत्या करके अंजाम दी.
पुलिस ने वारदात के बाद आरोपी बेटे को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ शुरू कर दी है. शुरुआती जांच में पारिवारिक विवाद की वजह सामने आई है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मृतकों में आलिया (9 साल), अल्शिया (19 साल), अक्सा (16 साल), रहमीन (18 साल) और अस्मा (मां) शामिल हैं. आरोपी का नाम अरशद (24) है, जो आगरा के इस्लाम नगर, तेहड़ी बगिया, कुबेरपुर का निवासी है. पुलिस पूछताछ में अरशद ने अपनी मां और बहनों की हत्या करने की बात कबूल की है और बताया है कि यह हत्या पारिवारिक कलह के कारण हुई.
इसे भी पढ़ें: नए साल पर शी चिनफिंग बोले- ताइवान चीन एक, कोई तोड़…