अयोध्या में पिछले दिनों दलित युवती से दरंदगी पर मीडिया से बात करते हुए फैजाबाद के सांसद अवधेश प्रसाद रोने लगे. मीडिया से बात करते हुए सपा सांसद ने कहा कि अगर जल्द से जल्द इस मामले का खुलासा नहीं हुआ तो वह अपने लोकसभा की सांसदी से इस्तीफा दे देंगे. वहीं, उनके इस तरह से रोने की घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने अवधेश प्रसाद के इस तरह के रोने को नौटंकी बताया है और कहा है कि इस घटना की भी जब जांच होगी तो इसमें भी सपा का कोई दरिंदा जरूर शामिल होगा. बता दें कि युवती गुरुवार रात 10 बजे किसी धार्मिक आयोजन में जाने की बात कहकर घर से निकली थी, लेकिन वह वापस नहीं लौटी, जिसके बाद परिजनों ने गांव में उसकी तलाश की. सूत्रों के अनुसार, परिजनों ने शुक्रवार को अयोध्या थाने में युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.
सपा का दरिंदा घटना में होगा शामिल: सीएम योगी
सीएम योगी ने अवधेश प्रसाद के इस तरह के रोने को नौटंकी बताया है. उन्होंने कहा कि इस घटना की भी जब जांच होगी तो इसमें भी सपा का कोई दरिंदा जरूर शामिल होगा. सपा हर माफिया के साथ है और उसके पीछे खड़ी होती है. जो भी कोई घटना होती है, उसमें सपा का हाथ होता है या वह शामिल होती है. अयोध्या में एक बेटी के साथ घटना हुई है. जब जांच होगी तो जो नौटंकी आज इनका सांसद कर रहा है. इसमें भी कोई सपा का दरिंदा जरूर शामिल होगा.
पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
वहीं, अयोध्या पुलिस ने 30 घंटे के अंदर दलित युवती की हत्या के मामले में खुलासा कर दिया है. इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.अयोध्या के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राज करण नैय्यर ने बताया कि 31 जनवरी को पुलिस चौकी में एक शिकायत प्राप्त हुई. वादिनी ने बताया कि वह 30 तारीख को अपनी बहन के साथ सोई थी, लेकिन सुबह उठी तो उसकी बहन नहीं थी. इस मामले में तुरंत मुकदमा पंजीकृत किया गया था. दो टीमों का गठन किया गया था.एक फरवरी को उसका शव बरामद किया गया, जिसकी पहचान उसी लड़की के रूप में की गई है.
आरोपियों ने नशे के हालत में घटना को दिया अंजाम
इस घटना में संलिप्त तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें हरिराम कोरी, विजय साहू और दिग्विजय सिंह शामिल हैं. इन्होंने पूछताछ में अपने जुर्म को कबूल किया है. साक्ष्य संकलन की कार्यवाही चल रही है. आवश्यकता पड़ने पर अभियुक्तों का न्यायालय से रिमांड लेकर पूछताछ और साक्ष्य संकलन की कार्यवाही प्रचलित रहेगी. उन्होंने बताया कि यह सभी उसी गांव के रहने वाले हैं. यह सब घटना के समय नशे में थे. अभी हमारी पूछताछ चल रही है. तीनों सहनवां गांव के रहने वाले हैं. घटना स्थल में पुलिस को गुमराह करने के लिए शव रखा गया है. अभी पूछताछ हो रही है.