नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिप्लोमेसी पर भाजपा नेता और राज्यसभा सदस्य सुब्रमण्यन स्वामी ने एक बार फिर बड़ा अटैक किया है. स्वामी ने पाकिस्तान को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर सीधा हमला किया है. पाकिस्तान के साथ व्यापार बहाली की अटकलों के बीच स्वामी ने लिखा है कि कश्मीर को लेकर मोदी सरकार ने पाकिस्तान के सामने सरेंडर कर दिया है. उन्होंने कटाक्ष करते हुए लिखा कि संभव है आने वाले दिनों में प्रधानमंत्री मोदी और पाकिस्तान के इमरान खान लंदन में डिनर करते नजर आएं.
Surrender on Kashmir. Good bye Pok. I am sure soon Modi will have dinner with Imran Khan in London
— Subramanian Swamy (@Swamy39) March 31, 2021
स्वामी पिछले कुछ दिनों से मोदी सरकार पर लगातार हमला कर रहे हैं. इसी कड़ी में स्वामी ने बुधवार सुबह पाक के साथ व्यापार बहाली की संभावना वाली खबर को ट्वीट कर लिखा कि कश्मीर पर सरेंडर. गुड बाय पीओके. मुझे यकीन है कि जल्दी ही मोदी और इमरान के साथ लंदन में डिनर करेंगे.’
मीडिया की खबर के अनुसार, भारत के साथ व्यापार को लेकर पाकिस्तान में बुधवार को मंत्रिमंडल की बैठक हो सकती है. इस बीच, भारत ने भी संकेत दिए हैं कि वह पाकिस्तान के साथ व्यापार को फिर से शुरू करने के लिए तैयार है, जो बीते करीब दो सालों से बंद है. इसके साथ ही भारत ने पाकिस्तान के साथ व्यापार संबंधों को फिर से बहाल करने का पक्ष रखा है.
बता दें कि पिछले हफ्ते वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने लोकसभा में कहा था कि भारत सामान्य संबंधों की इच्छा रखता है, जिसमें पाकिस्तान सहित सभी देशों के साथ व्यापार शामिल है. पाकिस्तान ने अगस्त 2019 में भारत के साथ द्विपक्षीय व्यापार को एकतरफा निलंबित कर दिया. अब यह पाकिस्तान पर है कि वह अपने एकतरफा फैसले की समीक्षा करे.
उधर, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है कि जम्मू-कश्मीर सहित दोनों देशों के बीच लंबित सभी मुद्दों का समाधान करने को लेकर सार्थक और नतीजे देने वाली वार्ता के लिए अनुकूल माहौल बनाना जरूरी है. खान ने यह पत्र पाकिस्तान दिवस के मौके पर पिछले सप्ताह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उन्हें भेजी गई बधाइयों के जवाब में लिखा है.
Posted by : Vishwat Sen