Attack On Sukhbir Singh Badal: शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर बादल पर हमले से सियासी गलियारों में भी आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया का कहना है कि नारायण सिंह चौरा नाम के जिस शख्स ने गोली चलाई है उसपर पहले से ही 30 मामले दर्ज हैं. उन्होंने कहा कि आरोपी पिछले 3 दिनों से घटनास्थल के आसपास घूम रहा था. उन्होंने आप सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार का कहना है कि पुलिस वहां तैनात हैं. ऐसे में क्या पुलिस सो रही थी? उन्होंने कहा कि ‘मैंने आरोपी शूटर के वीडियो साझा किए हैं, जो आज और कल दोनों बार सुखबीर जी के करीब आया था.’
कांग्रेस ने AAP सरकार पर बोला हमला
वहीं, शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल पर हुए हमले पर कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा है कि ‘यह निंदनीय है, यह घटना नहीं होनी चाहिए थी. उन्होंने कहा कि यह मौजूदा पंजाब सरकार की विफलता है. उनकी अपरिपक्वता नजर आ रही है. इससे साफ हो गया है कि वे प्रशासन ठीक से नहीं चला पा रहे हैं. पंजाब में अक्सर ऐसी घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन सुखबीर सिंह बादल के साथ ऐसा हुआ तो अब लोगों को इसकी जानकारी शहरों और गांवों में होने लगी है. धमकी देकर पैसा वसूला जा रहा है राज्य में कोई कानून-व्यवस्था नहीं है.
कौन है आरोपी नारायण सिंह चौरा
शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर बादल पर हमला किया गया है. स्वर्ण मंदिर के गेट पर बादल पर फायरिंग की गई. राहत की बात यही है कि हमले में उनकी जान बच गई. वहीं हमलावर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम नारायण सिंह चौरा है. बताया जा रहा है कि उसके नाम 30 से ज्यादा मामले दर्ज हैं. आरोपी के काले कारनामों पर डालते हैं एक नजर.
आरोपी पर दर्ज हैं 30 से ज्यादा मामले
पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल पर गोली चलाने वाले आरोपी नारायण सिंह चौरा के नाम कई आपराधिक रिकॉर्ड दर्ज हैं. नारायण सिंह चौरा के खिलाफ पंजाब के विभिन्न थानों में हत्या, अवैध हथियार रखने के आरोप समेत कई और गंभीर आरोप दर्ज हैं. उसपर हथियारों की तस्करी के भी कई मामले दर्ज हैं. वो कई बार जेल भी जा चुका है.
पाकिस्तान भी जाता रहा है नारायण सिंह
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी नारायण सिंह का संबंध खालिस्तानी आतंकवादी समूह बब्बर खालसा से रहा है. वो पाकिस्तान भी जा चुका है. यहां से वो हथियारों और विस्फोटकों की सप्लाई करता था. उसपर जेल ब्रेक का भी आरोप लगा है.
सीएम मान ने दिए जांच के आदेश
इधर, पंजाब के सीएम भगवंत मान ने सुखबीर सिंह बादल पर हुए हमले की निंदा की है. उन्होंने हत्या के प्रयास की गहन जांच के आदेश दिए. पंजाब के सीएम भगवंत मान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह पुलिस महानिदेशक के साथ लगातार संपर्क में हैं. मान ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. पंजाब पुलिस कर्मियों की सतर्कता के कारण एक बड़ी घटना टल गई. आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया.