21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सूर्य की ऐसी तस्वीर पहले आपने कभी नहीं देखी होगी, Aditya-L1 ने क्लिक की PHOTO

ISRO ने ऐसी खबर दी है जो लोगों के बीच कौतूहल का विषय बन गई है. Aditya-L1 मिशन ने सूर्य की पहली तस्वीरें जारी की हैं. इन तस्वीरों को SUIT पेलोड ने कैप्चर किया गया है. आप भी देखें ये तस्वीर

Undefined
सूर्य की ऐसी तस्वीर पहले आपने कभी नहीं देखी होगी, aditya-l1 ने क्लिक की photo 8

आदित्य-एल1 को लेकर एक खबर लोगों के बीच रोमांच बटोर रही है. दरअसल, आदित्य-एल1 अंतरिक्ष यान पर लगे ‘सोलर अल्ट्रावॉयलेट इमेजिंग टेलीस्कोप’ (एसयूआईटी) उपकरण ने 200-400 एनएम तरंगदैर्ध्य रेंज में सूर्य की पहली पूर्ण-डिस्क तस्वीर क्लिक की है जो सामने आई है.

Undefined
सूर्य की ऐसी तस्वीर पहले आपने कभी नहीं देखी होगी, aditya-l1 ने क्लिक की photo 9

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी इसरो की ओर से इस बाबत जानकारी दी गई है. इसरो की मानें तो, एसयूआईटी ने विभिन्न वैज्ञानिक फिल्टर का उपयोग करके इस तरंगदैर्ध्य रेंज में सूर्य के प्रकाशमंडल और वर्णमंडल की तस्वीरें खींचने का काम किया गया है.

Undefined
सूर्य की ऐसी तस्वीर पहले आपने कभी नहीं देखी होगी, aditya-l1 ने क्लिक की photo 10

इसरो की ओर से इस बाबत एक बयान जारी किया गया है जिसमें कहा गया है कि 20 नवंबर, 2023 को, एसयूआईटी उपकरण को चालू करने का काम किया गया था. दूरबीन ने छह दिसंबर, 2023 को पहली तस्वीर क्लिक की.

Also Read: आदित्य-एल1 पृथ्वी के गुरुत्वार्षण से आज होगा बाहर, शुरू होगी Lagrange Point 1 की यात्रा : इसरो
Undefined
सूर्य की ऐसी तस्वीर पहले आपने कभी नहीं देखी होगी, aditya-l1 ने क्लिक की photo 11

इसरो ने शुक्रवार शाम जानकारी दी और कहा कि भारत के आदित्य-एल1 मिशन द्वारा सूर्य की पहली पूर्ण-डिस्क तस्वीर ली है. इसरो की ओर से यह तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर की गई जिसे यूजर तेजी से शेयर कर रहे हैं.

Undefined
सूर्य की ऐसी तस्वीर पहले आपने कभी नहीं देखी होगी, aditya-l1 ने क्लिक की photo 12

स्पेस एजेंसी इसरो ने बताया कि आदित्य-एल1 अंतरिक्ष यान पर लगे सौर पराबैंगनी इमेजिंग टेलीस्कोप या एसयूआईटी उपकरण ने 200-400 एनएम तरंग दैर्ध्य रेंज में तस्वीरें लीं. यानी सूट पेलोड ने 200 से 400 nm वेवलेंथ में ये सारी तस्वीरें ली हैं. अब इसरो और इस मिशन से जुड़े अन्य संस्थानों के वैज्ञानिक सूरज का अध्ययन करेंगे.

Undefined
सूर्य की ऐसी तस्वीर पहले आपने कभी नहीं देखी होगी, aditya-l1 ने क्लिक की photo 13

आपको बता दें कि इससे पहले सूरज की तस्वीर 6 दिसंबर 2023 को ली गई थी. लेकिन वह पहली लाइट साइंस तस्वीर थी. लेकिन इस बार फुल डिस्क इमेज लेने का काम किया गया है.

Also Read: आदित्य-एल1 मिशन को बड़ी सफलता, कैप्चर की सोलर फ्लेयर्स की पहली हाई-एनर्जी एक्स-रे झलक, जानें ताजा अपडेट
Undefined
सूर्य की ऐसी तस्वीर पहले आपने कभी नहीं देखी होगी, aditya-l1 ने क्लिक की photo 14

इन तस्वीरों में सूर्य पर मौजूद धब्बे, प्लेग और सूरज के शांत पड़े हिस्से नजर आ रहे हैं. सूर्य से ही हमारे सौर मंडल को ऊर्जा यानी एनर्जी धरती को प्राप्त होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें