Supriya Shrinate: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने अपनी पांचवी लिस्ट में बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को हिमाचल के मंडी से उम्मीदवार बनाया है. वहीं कंगना को प्रत्याशी बनाने के बाद सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने एक पोस्ट किया जिसके बाद से पोस्ट को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. श्रीनेत के पोस्ट को लेकर विवाद इतना बढ़ गया है कि राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत और एचएस अहीर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. दरअसल श्रीनेत ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम से रनौत के बारे में कथित आपत्तिजनक पोस्ट किया गया था, हालांकि बाद में पोस्ट को हटा दिया गया.
एनसीडब्ल्यू ने की कार्रवाई की मांग
एनसीडब्ल्यू की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने सुप्रिया श्रीनेत के पोस्ट के खिलाफ चुनाव आयोग को पत्र लिखकर श्रीनेत और अहीर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. अपने पोस्ट में शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय महिला आयोग सुप्रिया श्रीनेत के अपमानजनक आचरण से स्तब्ध है. सुप्रिया श्रीनेत और अहीर ने सोशल मीडिया पर कंगना रनौत के बारे में अभद्र और अपमानजनक टिप्पणी की थी. ऐसा व्यवहार असहनीय है और महिलाओं की गरिमा के खिलाफ है. रेखा शर्मा ने निर्वाचन आयुक्त को पत्र भेजकर उनके खिलाफ तत्काल और सख्त कार्रवाई की मांग की है. वहीं सुप्रिया के खिलाफ रनौत ने भी श्रीनेत पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने विभिन्न भूमिकाएं निभाई हैं और हर महिला सम्मान की हकदार है.
राजनीतिक गलियारों में बयानबाजी का दौर
कंगना रनौत पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत की आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर हिमाचल प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने कहा है कि बीजेपी इस मामले में कानूनी कार्रवाई करने की दिशा में काम कर रही है. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि महिलाओं का अपमान करना कांग्रेस की आदत बन गई है. मातृशक्ति के अपमान से पूरा मंडी और हिमाचल प्रदेश गुस्से में है. कांग्रेस को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी.
नारी शक्ति का अपमान
वहीं, मंडी से बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत की आपत्तिजनक पोस्ट पर बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने भी कांग्रेस पर हमला किया है. पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता और आईटी सेल प्रमुख सुप्रिया श्रीनेत ने एक सोमवार को एक अशोभनीय पोस्ट के जरिए नारी शक्ति का अपमान किया है. यह सिर्फ कंगना रनौत या किसी खास महिला का अपमान हैं यह पूरे हिमाचल प्रदेश का अपमान है. उन्होंने कहा कि महिलाओं का अपमान करना कांग्रेस का चरित्र बन गया है, चाहे कितना भी कर लें वह जो बहाने बनाती है, सच तो यह है कि जब तक हमने इस पर आपत्ति नहीं जताई तब तक पोस्ट को हटाया नहीं गया. उन्होंने कहा कि इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
सुप्रिया श्रीनेत ने दी सफाई
बीजेपी की ओर से जोरदार विरोध प्रदर्शन करने के बाद सुप्रिया श्रीनेत ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम से अपना पोस्ट हटा लिया. साथ ही सफाई भी दी. श्रीनेत ने सफाई देते हुए कहा कि मेरे मेटा अकाउंट (एफबी और इंस्टा) तक पहुंच रखने वाले किसी शख्स ने एक बिल्कुल घृणित और आपत्तिजनक पोस्ट किया है. उन्होंने कहा कि अब पोस्ट को हटा दिया गया है. जो कोई भी मुझे जानता है वह जानता होगा कि मैं एक महिला के लिए ऐसा कभी नहीं कहूंगी.
क्या था सुप्रिया श्रीनेत का पोस्ट
गौरतलब है कि सुप्रिया श्रीनेत के अकाउंट से कंगना के खिलाफ जो अभद्र पोस्ट हुआ था उस पोस्ट में कंगना रनौत की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था कि क्या भाव चल रहा है मंडी में कोई बताएगा..? इस पोस्ट के बाद काफी बवाल हुआ. पोस्ट डालते ही विवाद शुरू हो गया था. वहीं, बीजेपी ने श्रीनेत पर काउंटर अटैक किया साथ ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से भी कार्रवाई की मांग की.
Also Read