Sushant Singh Rajput, Sushant Singh Rajput death case: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में केंद्र ने बिहार की सीबीआई जांच की सिफारिश मान ली है. केंद्र सरकार ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट को इस बात की जानकारी दी. न्यायमूर्ति ऋषिकेश रॉय की पीठ ने कहा कि अभिनेता की मौत के पीछे का सच सामने आना चाहिए. केंद्र की ओर से पेश महाधिवक्ता तुषार मेहता ने कोर्ट को बताया कि बिहार सरकार की सीबीआई जांच संबंधी सिफारिश स्वीकार कर ली गई है.
सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने उनके बेटे को आत्महत्या के लिए उकसाने की शिकायत करते हुए बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के खिलाफ पटना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. दरअसल, पटना में दर्ज केस को मुंबई स्थानांतरित करने के लिए अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को सुनवाई हुई.
न्यायमूर्ति ऋषिकेश रॉय की पीठ ने केस को ट्रांसफर किए जाने की मांग पर सभी पक्षों को तीन दिन के भीतर जवाब देने को कहा है. एक सप्ताह बाद फिर मामले की सुनवाई होगी. बता दें कि राजपूत (34) का शव 14 जून को मुंबई के उपनगर बांद्रा में उनके अपार्टमेंट में पंखे से लटका मिला था.
Also Read: दिशा सालियन और सुशांत सिंह राजपूत की मौत में कोई कनेक्शन है? सेलीब्रिटी मैनेजर की मां ने कही ये बड़ी बात…
सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि अभिनेता सुशांत की मौत के मामले में सच्चाई सामने आनी चाहिए. सुप्रीम कोर्ट ने कहा- इसके बावजूद कि मुंबई पुलिस की पेशेवर प्रतिष्ठा अच्छी है, बिहार पुलिस ऑफिसर को कोरेंटिन करने से अच्छा संदेश नहीं गया है. महाराष्ट्र सरकार ने पक्ष रखते हुए सुप्रीम कोर्ट से कहा कि इस केस में एफआईआर दर्ज करना और जांच बिहार पुलिस के क्षेत्राधिकार में नहीं आता है. इसे राजनीतिक केस बना दिया गया है. वहीं, सुशांत के पिता ने कहा- महाराष्ट्र पुलिस सबूतों को नष्ट कर रही है
Also Read: Sushant Singh Rajput Case : बिहार पुलिस को सुशांत सिंह राजपूत के फ्लैट में साथ रहने वाले पिठानी की तलाश, मुंबई रवाना हुए एसपी : आईजी पटना
सुशांत सिंह मामले की सीबीआई जांच होने के खबर के बाद एएनआई से बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि बीएमसी अब पटना सिटी एसपी विनय तिवारी को कोरेंटिन से बाहर निकाले. मुंबई पुलिस ने जो किया है वो पेशेवर व्यवहार नहीं है. हमारे ऑफिसर को इस प्रकार से रखा गया गया जैसे वह कोई अपराधी हो. उन्होंने कहा कि रिया चक्रवर्ती से संपर्क नहीं हो पाया है. वह अब तक फरार है. वह आगे नहीं आ रही है. हमें यह भी नहीं पता वह मुंबई पुलिस के साथ संपर्क में है या नहीं.
Rhea Chakraborty is not in touch with us. She is absconding, she is not coming forward. We don't have any information about she being in touch with even Mumbai police: Gupteshwar Pandey, DGP Bihar on #RheaChakraborty https://t.co/mm0fiMxaVh
— ANI (@ANI) August 5, 2020
सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या मामले की सीबीआई जांच कराने की बिहार सरकार के सिफारिश करने के कुछ ही घंटे बाद लोजपा ने मंगलवार को कहा कि देर आए दुरूस्त आए. उल्लेखनीय है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बयान में कहा कि राज्य सरकार ने दिवंगत अभिनेता के पिता के अनुरोध पर मामले की सीबीआई जांच कराने की सिफारिश करने का फैसला किया है. इस पर, लोजपा ने अपने ट्विटर हैंडल पर ‘‘सीबीआई फॉर सुशांत” हैशटैग के साथ ट्वीट किया, ‘‘देर आए दुरूस्त आए.