सुशांत सिंह की मौत मामले में ड्रग कनेक्शन की जांच कर रही एनसीबी की टीम ने आज मुंबई के अंधेरी वेस्ट में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया. एनसीबी ने जिसे हिरासत में लिया उसका नाम करमजीत है, एनसीबी ने यह कार्रवाई आज मुंबई और गोवा में की गयी छापेमारी के बाद की है.
एनसीबी की टीम ने मुंबई और गोवा में ड्रग पेडलरों के कई ठिकानों पर छापेमारी की और लगभग सात लोगों को गिरफ्तार किया. आज हिरासत में लिया गया ड्रग पेडलर करमजीत मुंबई के कुख्यात ड्रग पेडलरों में से एक है. एनसीबी को उम्मीद है कि उससे पूछताछ में कई अहम जानकारियां मिलेंगी.
सुशांत की मौत में मामले में रिया चक्रवर्ती के व्हाट्सएप चैट से हुए खुलासे के बाद ड्रग्स कनेक्शन की जांच हो रही है. रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती की गिरफ्तारी भी इसी सिलसिले में हुई है और सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को भी एनसीबी ने गिरफ्तार कर लिया है. उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
https://twitter.com/ANI/status/1304749880062234629
सुशांत मामले में सीबीआई जांच की शुरुआत के बाद यह अहम जानकारी सामने आयी रिया चक्रवर्ती और शौविक चक्रवर्ती सुशांत के लिए ड्रग्स खरीदा करते थे. हालांकि पूछताछ में रिया ने यही कहा है कि सुशांत पहले से ही ड्रग्स लेते थे और उन्होंने सुशांत को गलत तरीके से ड्रग्स नहीं दिया.
रिया चक्रवर्ती ने एनसीबी की पूछताछ में 25 लोगों का नाम लिया है, जिनके आधार पर एनसीबी कार्रवाई कर रही है. ऐसी जानकारी मिली है कि रिया चक्रवर्ती ने अभिनेत्री सारा अली खान का नाम भी पूछताछ में लिया है. हालांकि अबतक सारा से किसी जांच एजेंसी ने कोई पूछताछ नहीं की है. सारा अली सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी है.
Posted By : Rajneesh Anand