11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओड़िशा: BJD के निलंबित विधायक प्रशांत जगदेव की कार ने 7 पुलिसकर्मियों समेत 23 लोगों को रौंदा

निलंबित विधायक की कार ने ब्लॉक में चेयरमैन चुनाव के लिए अलग-अलग राजनीतिक दलों के 500-600 लोग एकत्र हुए थे. इसी दौरान बीजेडी के निलंबित विधायक प्रशांत जगदेव ब्लॉक पहुंचे और अपनी कार से भीड़ को रौंद दिया.

भुवनेश्वर: ओड़िशा में उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जैसा हादसा हुआ है. सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (BJD) के निलंबित विधायक की कार ने भीड़ को रौंद दिया. इसमें 7 पुलिसकर्मी समेत 23 लोग घायल हो गये हैं. घटना ओड़िशा के खुर्दा जिला के बनपुर ब्लॉक में हुई.

निलंबित विधायक ने भीड़ पर चढ़ा दी कार

निलंबित विधायक की कार ने ब्लॉक में चेयरमैन चुनाव के लिए अलग-अलग राजनीतिक दलों के 500-600 लोग एकत्र हुए थे. इसी दौरान बीजेडी के निलंबित विधायक प्रशांत जगदेव ब्लॉक पहुंचे और अपनी कार से भीड़ को रौंद दिया. ड्यूटी पर तैनात 7 पुलिसकर्मी समेत 23 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया

घायल 7 पुलिसकर्मियों में एक महिला पुलिसकर्मी है. घायलों को तत्काल नजदीक के अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. भीड़ ने विधायक की कार को घेर लिया और उसके बाद उसमें जमकर तोड़फोड़ की. निलंबित विधायक की कार को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. इतना ही नहीं, लोगों ने विधायक को भी पकड़कर पीट दिया.

Also Read: ओड़िशा में स्टील प्लांट का विरोध कर रहे ग्रामीणों को पुलिस ने मार-मारकर सुता दिया, देखें Video

फरार होने की कोशिश कर रहे विधायक को लोगों ने पीटा

कार से इतने लोगों को रौंदने के बाद विधायक अपनी कार लेकर फरार होने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन, स्थानीय लोगों ने कार को रोककर उसमें जमकर तोड़फोड़ की. विधायक को भी पकड़कर पीट दिया. लोगों की पिटाई में विधायक भी घायल हो गये. विधायक को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बनपुर थाना के अधिकारी भी हुए घायल

खुर्दा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) आलेख चंद्र पाढ़ी ने मीडिया को बताया कि विधायक की इस कारस्तानी में एक महिला समेत 7 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. घायलों में बनपुर थाना के अधिकारी भी शामिल हैं. विधायक की वजह से अलग-अलग राजनीतिक दलों के कम से कम 15 समर्थक घायल हुए हैं.

Also Read: टाटा स्टील ओड़िशा के जोड़ा में लगायेगी प्लांट, जमशेदपुर समेत अन्य प्लांटों के उत्पादन में मिलेगा लाभ

एसपी ने दिया सख्त कार्रवाई का आश्वासन

एसपी ने बताया कि लोगों की पिटाई से घायल विधायक को पहले स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां से उन्हें भुवनेश्वर रेफर कर दिया गया. अभी तक किसी की मौत नहीं हुई है. उन्होंने भरोसा दिया कि पूरे मामले की जांच की जायेगी और जो भी दोषी होंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें