15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Swati Maliwal Case: 28 मई तक रिमांड में रहेंगे बिभव कुमार, आरोपी ने दायर की जमानत याचिका

Swati Maliwal Case: स्वाति मालीवाल से मारपीट मामले में आरोपी बिभव कुमार की पांच दिन की रिमांड खत्म होने के बाद पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने बिभव कुमार की रिमांड अवधि चार दिन के लिए बढ़ा दी है.

Swati Maliwal Case: आम आदमी पार्टी नेता और राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट मामला तूल पकड़ता जा रहा है. स्वाति मालीवाल के आरोपों के बीच आज मारपीट के आरोपी बिभव कुमार की पांच दिन की रिमांड खत्म होने के बाद उन्हें पुलिस ने कोर्ट में पेश किया. तीस हजार कोर्ट ने उनकी रिमांड को 28 मई तक बढ़ा दिया है. यानी अब बिभव कुमार और चार दिन पुलिस हिरासत में रहेंगे. वहीं आरोपी बिभव कुमार विभव कुमार ने कोर्ट में जमानत याचिका दायर किया है. इसके बाद कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से जवाब दाखिल करने को कहा है. कोर्ट ने सोमवार को सुनवाई तय की है. पुलिस पूछताछ के बाद विभव कुमार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. कोर्ट में पेश करने से पहले पुलिस आरोपी बिभव कुमार को  मेडिकल जांच के लिए अरुणा आसफ अली अस्पताल लेकर आयी थी.

AAP के अधिवक्ता ने गिरफ्तारी को बताया अवैध
वहीं, अधिवक्ता और AAP लीगल सेल के प्रमुख संजीव नासियार ने पूरे मामले पर कहा है कि दिल्ली पुलिस ने न्यायिक हिरासत मांगी और हमने इसका विरोध किया. लेकिन, अदालत ने विभव कुमार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. उन्होंने बिभव कुमार की गिरफ्तारी को अवैध कहा है. नासियार ने कहा कि चार दिन बाद बिभव कुमार जमानत के लिए आवेदन कर सकते हैं क्योंकि हमें न्यायिक हिरासत में यह अधिकार मिल गया है.

दिल्ली पुलिस ने की थी रिमांड बढ़ाने की मांग
स्वाति मालीवाल से मारपीट मामले के आरोपी बिभव कुमार की रिमांड बढ़ाने की दिल्ली पुलिस कोर्ट से मांग की थी. इससे पहले दिल्ली पुलिस ने आरोपी की सात दिनों की रिमांड मांगी थी लेकिन कोर्ट ने सिर्फ पांच दिनों की रिमांड दी थी. ऐसे में दिल्ली पुलिस ने फिर से कोर्ट से रिमांड बढ़ाने की मांग की थी. जिसके बाद कोर्ट ने चार दिनों की हिरासत अवधि बढ़ा दी. गौरतलब है कि मारपीट मामले में मालीवाल ने आरोप लगाया है कि 13 मई को जब वह अरविंद केजरीवाल से मिलने मुख्यमंत्री आवास पर गई थीं तो उनके निजी सहायक बिभव कुमार ने उनसे मारपीट की थी.

बीजेपी AAP पर लगातार कर रही है हमला
वहीं, राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट मामले पर बीजेपी लगातार आम आदमी पार्टी पर हमला कर रही है. बीजेपी नेता शाजिया इल्मी ने इस मामले में कहा है कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक है कि स्वाति को कहना पड़ा कि उनके साथ बदतमीज हुई है. जो वीडियो रिकॉर्ड किया गया था वह लंबा था, लेकिन रिकॉर्डिंग कथित तौर पर उन्हें बदनाम करने के लिए एडिट किया गया था. सबसे शर्मनाक यह है कि आतिशी, सौरभ भारद्वाज जैसे नेताओं और कई प्रवक्ताओं ने कैसे चरित्र हनन और पीड़िता को शर्मसार करना शुरू कर दिया है.इल्मी ने कहा कि स्वाति मालीवाल नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट समेत जांच में शामिल होने के लिए तैयार हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि बिभव कुमार को राजनीतिक संरक्षण दिया जा रहा है.


स्वाति मालीवाल ने सुनाई आपबीती
इससे पहले गुरुवार को आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने मारपीट मामले को लेकर न्यूज एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत की, जिसमें उन्होंने पूरी घटना बताई. उन्होंने कहा कि 13 मई को वो सुबह 9 बजे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने के लिए उनके आवास पहुंचीं थीं. जहां उन्हें स्टाफ ने उन्हें ड्राइंग रूम में बैठाया और बताया कि सीएम केजरीवाल घर पर हैं और उनसे मिलने आ रहे हैं. मालीवाल ने कहा कि वो वहां बैठी इंतजार कर रही थीं कि उनके पूर्व पीए बिभव कुमार गुस्से में आये और मारपीट शुरू कर दी. मालीवाल ने बताया कि बिभव ने उन्हें 6 से 7 थप्पड़ जोर से मारा. जब मैंने उन्हें धक्का देने की कोशिश की, तो उन्होंने मुझे पैर पकड़कर नीचे गिरा दिया और फिर लात से मारने लगे. मालीवाल ने यह भी कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता धमकी दे रहे हैं अगर किसी ने उनका साथ दिया तो उसे पार्टी से निकाल दिया जाएगा. 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें