Swati Maliwal Case Update: राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से अभद्रता और मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. केस में लिखित शिकायत मिलने के बाद अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज कर ली है और उनकी तलाश में पुलिस जुट गई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस एक्शन में नजर आ रही है और जांच के लिए 10 टीमों का गठन किया गया है.
विभव कुमार को मामले में आरोपी बनाया गया है. राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी मामले को लेकर कुमार को तलब किया है. उन्हें आज आयोग के समक्ष पेश होना हैं. अतिरिक्त पुलिस आयुक्त पी.एस. कुशवाह के नेतृत्व में दो सदस्यीय टीम द्वारा स्वाति मालीवाल का बयान दर्ज करने के बाद केस दर्ज किया गया. टीम मध्य दिल्ली स्थित मालीवाल के आवास पहुंची थी जहां उनका बयान दर्ज किया गया. टीम चार घंटे से अधिक समय तक मालीवाल के आवास पर रही.
किन धाराओं में दर्ज किया गया केस
खबरों की मानें तो केजरीवाल के पीए विभव कुमार के खिलाफ सिविल लाइंस पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 354 (किसी महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल) के अलावा धारा 506 (आपराधिक धमकी), धारा 509 (किसी महिला की गरिमा का अपमान करने के इरादे से कोई शब्द बोलना या कोई इशारा करना) और धारा 323 (हमला करना) के तहत दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज किया है.
Read Also : Swati Maliwal Assault Case: स्वाति मालीवाल मारपीट मामले में आरोपी विभव कुमार के खिलाफ FIR दर्ज, आप सांसद का बयान दर्ज
बयान में क्या कहा स्वाति मालीवाल ने
गौर हो कि इससे पहले आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल ने गत सोमवार को सिविल लाइंस पुलिस थाने पहुंचकर आरोप लगाया था कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के निजी स्टाफ के एक सदस्य ने मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास पर उनके साथ मारपीट की. सृत्रों के हवाले से मीडिया में खबर चल रही है कि मालीवाल द्वारा पुलिस को दिए गए बयान में थप्पड़ मारे जाने का जिक्र किया गया है. बयान में मालीवाल ने कहा कि, वह ड्राइंग रूम में बैठी थीं, जब कुमार आए और उन्हें कई बार थप्पड़ मारे. इसके बाद वह मुख्यमंत्री आवास से बाहर भागीं और पुलिस को कॉल किया.
बीजेपी का केजरीवाल पर हमला
राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से अभद्रता और मारपीट के मामले में बीजेपी की प्रतिक्रिया आई है. बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा है कि महिला सम्मान के लिए हमारी पार्टी दलगत राजनीति से ऊपर उठकर काम करती है. मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को कुछ बोलना चाहिए. वे अभी तक चुप्प हैं.