12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tamil Nadu Assembly Election 2021 : स्टालिन ने सभी राशन कार्डधारक गृहिणी को 1000 रुपये प्रति माह देने का किया ऐलान

Tamil Nadu Assembly Election 2021, MK Stalin, ration card holders housewives तमिलनाडु विधानसभा चुनाव 2021 को लेकर तारीख का ऐलान होने के साथ ही राज्य में राजनीति सरगर्मी तेज हो गयी है. सभी पार्टियां जोर-आजमाइस में जुट गयी हैं. इधर त्रिची में एक रैली को संबोधित करते हुए DMK प्रमुख एमके स्टालिन ने बड़ी घोषणा कर दी.

  • तमिलनाडु विधानसभा चुनाव 2021 को लेकर राजनीति तेज

  • स्टालिन ने सभी राशन कार्डधारक गृहिणी को 1000 रुपये प्रति माह देने का किया ऐलान

  • द्रमुक और कांग्रेस के बीच सीटों का बंटवारा

तमिलनाडु विधानसभा चुनाव 2021 को लेकर तारीख का ऐलान होने के साथ ही राज्य में राजनीति सरगर्मी तेज हो गयी है. सभी पार्टियां जोर-आजमाइस में जुट गयी हैं. इधर त्रिची में एक रैली को संबोधित करते हुए DMK प्रमुख एमके स्टालिन ने बड़ी घोषणा कर दी.

उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा, अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है, तो हर राशन कार्डधारक गृहिणी को 1,000 रुपये प्रति माह मिलेगा.

इससे पहले सीटों के बंटवारे को लेकर कई दिनों तक चले विचार-विमर्श के बाद द्रमुक ने अपनी अहम सहयोगी कांग्रेस को 25 विधानसभा सीटें और कन्याकुमारी लोकसभा सीट दीं. द्रमुक अध्यक्ष एम के स्टालिन और तमिलनाडु कांग्रेस समिति प्रमुख के एस अलागिरी ने छह अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे को लेकर यहां द्रमुक मुख्यालय ‘अन्ना अरिवालयम’ में समझौते पर हस्ताक्षर किए.

कई दिनों तक विचार-विमर्श के बाद, शनिवार देर रात समझौते पर सहमति बनी. कांग्रेस नेता एवं पार्टी की तमिलनाडु इकाई के प्रभारी दिनेश गुंडु राव ने संवाददाताओं से कहा कि जब देश भाजपा से ‘खतरे’ का सामना कर रहा है, ऐसे में सहयोग की भावना के तहत समझौते पर हस्ताक्षर किए गए.

राव और अलागिरी ने स्टालिन से शनिवार रात यहां उनके आवास पर मुलाकात की और कहा कि समझौते पर रविवार को हस्ताक्षर होंगे, लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया था कि कितने सीटें आवंटित की गई हैं. यह पूछे जाने पर कि क्या वह सहयोगी दल द्वारा आवंटित सीटों की संख्या से संतुष्ट हैं, राव ने कहा कि उनका एकमात्र लक्ष्य द्रमुक नीत धर्मनिरपेक्ष मोर्चे की जीत सुनिश्चित करना है.

Also Read: केंद्रीय नेताओं को बाहरी बताने वाली ममता खुद नंदीग्राम में हो गयीं ‘बाहरी’, शुभेंदु अधिकारी ने कही यह बात

राव ने कहा, समझौते पर हस्ताक्षर होने के बाद हमें संतुष्ट होना होगा, क्योंकि काफी विचार-विमर्श के बाद यह समझौता किया गया है. हमारा एकमात्र लक्ष्य यह है कि धर्मनिरपेक्ष मोर्चे की जीत हो. उन्होंने कहा, संतुष्ट एवं असंतुष्ट होने का समय पूरा हो गया है. अब हम युद्धक्षेत्र में हैं. हमें अपने विपक्षियों से मुकाबला करना होगा.

कांग्रेस को 25, एमडीएमके, विदुथलाई चिरुथिगाल काची (वीसीके) और माकपा को छह-छह सीटें, आईयूएमएल को तीन और मनिठान्या मक्कल काची को दो सीटें दी गई हैं.

Posted By – Arbind kumar mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें