तमिलनाडु के कन्याकुमारी जिले में बीती देर रात अज्ञात बदमाशों ने छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा को कथित रूप से क्षतिग्रस्त कर दिया. जिसके बाद उपद्रवियों की गिरफ्तारी की मांग तेज हो गयी है. लोग इसको लेकर विरोध प्रदर्शन पर उतर गये हैं.
शिवाजी की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाने के मामले में एफआईआर दर्ज
कन्याकुमारी एसपी हरि किरण प्रसाद ने बताया, हमें नहीं पता कि इसमें तोड़फोड़ की गई है या नहीं. मूर्ति को थोड़ा नुकसान हुआ है. हमने मामला दर्ज कर लिया है और यह पता लगाने के लिए एक टीम बनाई है कि क्या बदमाश हैं या वास्तव में क्या हुआ. कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस कर्मियों को मुस्तैद कर दिया गया है. हम आगे की जांच कर रहे हैं.
उपद्रवियों की गिरफ्तारी की मांग
कन्याकुमारी जिले के कुल्लितुरई के पास वट्टाविलई में छत्रपति शिवाजी की मूर्ति को तोड़ने वाले उपद्रवियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है. जिले में बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी एक जगह जमा हुए.
Kanniyakumari, Tamil Nadu | Chhatrapati Shivaji’s statue was allegedly vandalised by unknown miscreants in the Kanyakumari district late last night.
We don't know whether it's vandalised or not. The statue was slightly damaged. We have registered a case and formed a team to find… pic.twitter.com/d76NGbMuOh
— ANI (@ANI) April 9, 2023
अमेरिका के एक पार्क से हुई थी छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा चोरी
इसी साल फरवरी में अमेरिका के एक पार्क से छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा चोरी हो गयी थी. बाद में मूर्ति एक मशहूर कबाड़खाने में मिली थी. यह अमेरिका में छत्रपति शिवाजी की एक मात्र मूर्ति थी. 1999 में शिवाजी की मूर्ति को पुणे की ओर से सैन जोस को गिफ्ट किया गया था.